1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट पी रहे थे अजय देवगन

८ सितम्बर २०१०

गोवा में बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन के नो स्मोकिंग जोन में सिगरेट पीने से इंकार करने को गलत बताया गया है. एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है.

https://p.dw.com/p/P6on
तस्वीर: AP

गोवा की एंटरटेनमेंट सोसाइटी (ईएसजी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि देवगन को इस साल मई में धुंआ उड़ाते देखा गया था. जबकि इस इलाके में धूम्रपान पर प्रतिबंध के साइन बोर्ड लगे है. हालांकि देवगन दो दिन पहले ही इस आरोप से यह कहते हुए अपना बचाव कर चुके है कि वह इलाका नो स्मोकिंग जोन नहीं था.

श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक स्थल होने के कारण इस क्षेत्र में सिगरेट पीना गैरकानूनी है. उन्होंने कहा "हो सकता है कि देवगन ने साइनबोर्ड को देख न पाया हो लेकिन यह सही है कि वह सिगरेट पीते पाए गए थे." गोवा में हर साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव को आयोजित करने के लिए राज्य सरकार ने ईएसजी का गठन किया है.

फिल्म महोत्सव के आसपास के इलाके में देवगन को गोलमाल 3 की शूटिंग के दौरान सिगरेट पीते पाया गया. इसकी तस्वीरों के साथ एक एनजीओ की शिकायत पर राज्य के स्वास्थ्य सेवा विभाग ने पुलिस को इस पर कार्रवाई करने को कहा. आनन फानन में पुलिस ने इसके लिए देवगन पर 100 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया.

देवगन ने मुंबई में पुलिस की ओर से चलाए गए "जागरुक मुंबईकर" अभियान की शुरुआत के मौके पर कहा "मैं गोवा की घटना के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उस जगह पर सिगरेट पीना मना नहीं है." देवगन इस अभियान के ब्रांड एंबेस्डर हैं.

देवगन की शिकायत करने वाले संगठन के महासचिव शेखर सालकर ने कहा "यह खुशी की बात है कि उन्हें देश में कुछ स्थानों में धूम्रपान निषिद्ध होने की जानकारी तो है. उन्हें पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीने से पहले यह पता कर लेना चाहिए कि वह नो स्मोकिंग जोन तो नहीं है."

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें