1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिडनी टेस्टः बारिश में रुक रुक कर चला

३ जनवरी २०११

उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज में पांचवे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी. बारिश के कारण चाय का ब्रेक भी जल्दी किया गया. बारिश के बाद रुका मैच शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया के गिरे चार विकेट.

https://p.dw.com/p/zsnk
तस्वीर: picture alliance/empics

पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा पहले मुसलमान हैं जो ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेल रहे हैं. बारिश शुरू होने से पहले वह माइकल क्लार्क के साथ मिल कर 26 रनों के निजी स्कोर पर थे. ख्वाजा 37 रन पर स्वैन की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच ट्रॉट ने लिया. इस मैच में क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्हें चार रनों के निजी स्कोर पर ब्रेस्नन ने आउट किया.

इंग्लैंड की टीम एशेज में 2-1 से आगे है और ऑस्ट्रेलिया की भरपूर कोशिश है कि सीरीज को बराबर किया जाए ताकि पहले से ही आलोचना का शिकार टीम को और शर्मिंदगी न झेलनी पड़े. लंच के बाद उस्मान खेलने आए. 24 साल के उस्मान ख्वाजा तीसरे नंबर पर करियर का पहला मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1993 में जस्टिन लेंगर नंबर तीन पर खेले थे. पोंटिंग की चोट के कारण ख्वाजा को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला.

ख्वाजा ने पहली ही गेंद पर दो रन लिए और दूसरी गेंद पर चौका मारा. टेस्ट करियर की आठवीं गेंद पर वह 15 रन बना चुके थे. फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पारंपरिक तरीके से खेलना शुरू किया. ओपनर शेन वॉट्सन ने पहला चौका मारने के लिए 89 गेंदों का इंतजार किया और उन्हें 45 रन बनाने के लिए तीन घंटे लगाए. तभी ब्रेस्नन की गंद पर उन्हें एंड्रयू स्ट्रॉस ने लपक लिया.

इंग्लैंड के कप्तान स्ट्रॉस ने टीम के गेंदबाजों से अपील की थी कि वह ऑस्ट्रेलिया को पूरे समय दबाव में बनाए रखें. हालांकि ट्रेमलेट, जेम्स एंडरसन और टिम ब्रेस्नन अपनी गेंदों में बहुत घुमाव नहीं ला सके क्योंकि पिच घास वाली है और बादल घिरे थे.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि खेल आगे बढ़ने पर पिच में उछाल खत्म हो जाएगा. 59 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 134 रन.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें