1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिडनी टेस्ट की दोबारा जांच नहीं होगीः आईसीसी

२६ अक्टूबर २०१०

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तान के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट की दोबारा जांच नहीं करेगी जबकि इस मैच के दौरान भी फिक्सर मजहर मजीद की संदिग्ध गतिविधियों की खबरें हैं.

https://p.dw.com/p/Po1Q
तस्वीर: AP

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव हारून लोगार्ट ने कहा है कि उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं जिनके आधार पर जनवरी में हुई सीरीज के दौरान मजीद की गतिविधियों के बारे में ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को खबरदार किया जा सके. पाकिस्तान के नाटकीय रूप से खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीता. पाकिस्तानी टीम ने फील्डिंग में कई गलतियां कीं.

कुछ हफ्ते पहले एक ब्रिटिश अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में मजीद को यह कहते दिखाया गया कि वह मैच फिक्स था. लेकिन लोगार्ट का कहना है कि जब तक कोई विश्वसनीय सबूत नहीं मिल जाते, इस मामले में दोबारा जांच नहीं हो सकती. ऑस्ट्रेलिया में एबीसी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही.

जब आईसीसी को सिडनी में मजीद की मौजूदगी के बारे में पता चला तो उसे एडवायजरी जारी नहीं करनी चाहिए थी, इस पर लोगार्ट ने कहा, "ये कुछ सुराग हैं जिनकी हमें जांच पड़ताल करनी है. लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले हमें यह याद रखना चाहिए कि यह जांच का हिस्सा था. हम कोई आरोप लगाने की स्थिति में नहीं थे."

लोगार्ट कहते हैं, "हम उसकी गतिविधियों से संतुष्ट नहीं थे. लेकिन कोई भी आरोप लगाने से पहले हमारे पास पुख्ता जानकारी होनी चाहिए."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें