1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
डिजिटल वर्ल्ड

सिर्फ ट्रंप के दीवानों के लिए डेटिंग वेबसाइट

९ दिसम्बर २०१६

अमेरिका में एक वेबसाइट शुरू हुई है जहां ट्रंप के दीवाने लड़के लड़कियां डेटिंग पार्टनर चुन सकते हैं. ऐसा इसलिए ताकि रिश्ते में राजनीति मतभेद कोई अड़चन पैदा न करें.

https://p.dw.com/p/2TxXP
Donald Trump mit seiner Tochter Ivanka Trump
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Thew

अमेरिका में एक लड़का और लड़की डेटिंग साइट पर मिले. दोनों एक दूसरे को अच्छे लगे. सब कुछ सही लग रहा था पर रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. क्यों? क्योंकि लड़का ट्रंप समर्थक था और लड़की विरोधी. 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में देश का बहुत ज्यादा ध्रुवीकरण हुआ है. इसका असर जीवन के हर पहलू पर पड़ा है. डेटिंग पर भी. राजनीतिक विरोधी होने के कारण लोगों के रिश्ते टूटे भी हैं. इस वजह से रिश्ते टूटें नहीं बल्कि जुड़ें, यह सोचकर एक वेबसाइट ने ऐसे लोगों को मिलाने का काम शुरू कर दिया है जिनके राजनीतिक विचार एक जैसे हों. इस वेबसाइट का नाम है ट्रंपसिंगल्स डॉट कॉम. ऐसी ही वेबसाइट बर्नी सैंडर्स के समर्थकों के लिए भी बनाई गई थी. हालांकि डेमोक्रैट बर्नी सैंडर्स नामांकन ही नहीं जीत पाए.

तस्वीरों में: ऐसे लोगों को कम मिलता है प्यार

ट्रंपसिंगल्स का कहना है कि उसके यहां 12 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इस वेबसाइट का स्लोगन है, मेकिंग डेटिंग ग्रेट अगेन. यह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के नारे 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' से प्रेरित है. मैच डॉट कॉम या ओकेक्यूपिड जैसी सामान्य डेटिंग वेबसाइट्स से अलग यह वेबसाइट अपने यूजर्स के बारे में डाटा को पहले पूरी तरह अध्ययन करती है ताकि फर्जी लोग ना आ पाएं बल्कि वही लोग आएं जो सच में ट्रंप के समर्थक हैं. ट्रंपसिंगल्स को बनाने वाले डेविड गोस कहते हैं, "मुझे तो यह बड़ा अच्छा आइडिया लगा क्योंकि मैंने ऐसी कहानियां सुनीं जबकि लोग डेट पर गए और राजनीतिक बातें शुरू होते ही बात खत्म हो गई."

अमेरिका में लगभग 15 फीसदी लोग डेटिंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक इनमें से ज्यादातर की आयु 24 साल से कम होती है. और ऐसे युवाओं की तादाद भी कम नहीं है जो डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों से बात भी नहीं करना चाहते. सोशल मीडिया वेबसाइट टिंडर पर तो एक हैश टैग नो ट्रंप सपोर्टर्स चर्चित भी हो चुका है. ट्रंपसिंगल्स के कुछ सदस्य इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि वे डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक हैं और वे खुलकर इस बात को कहते भी हैं. कुछ अन्य हैं जो इस तरह खुलकर तो अपने समर्थन का इजहार नहीं करते हैं लेकिन वे सालों तक डेमोक्रैटिक पार्टी के लिए वोटिंग करने के बाद इस बार डॉनल्ड ट्रंप के साथ आ गए हैं.

तस्वीरों में: सेक्स के लिए सबसे संतुष्ट देश

 

साइट के सदस्यों पर सरसरी नजर डालने से पता चल जाता है कि ज्यादातर लोग श्वेत हैं. रिपब्लिकन नेता ट्रंप को राष्ट्रपति पद पर पहुंचाने वालों में श्वेत युवाओं का महती योगदान माना जाता है. कुछ प्रोफाइल फोटो ही ऐसे हैं जिनमें लोग ट्रंप का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. या तो उन्होंने ट्रंप समर्थक नारे वाली टीशर्ट पहनी है या फिर कोई बैनर उठा रखा है. अन्य डेटिंग साइट्स पर इस तरह के फोटो बहुत कम दिखाई देते हैं क्योंकि इससे रिश्ता आगे बढ़ने या ना होने की संभावना ज्यादा होती है. लेकिन 35 साल के टेलीविजन प्रोड्यूसर गोस कहते हैं, "आपकी सेक्शुअल प्राथमिकताएं या धर्म आदि अहम नहीं है. कोई भी इस साइट पर आ सकता है, बशर्ते वह सही कारण से आए."

बर्नीसिंगल्स डॉट कॉम की शुरुआत फेसबुक ग्रुप के रूप में हुई थी. छह महीने में इसके 30 हजार यूजर बन गए थे.

वीके/एके (एएफपी)