1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिर्फ सात मैचों के टिकट

२९ मार्च २०१४

ब्राजील में वर्ल्ड कप फुटबॉल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और दर्शकों के लिए खबर यह है कि सिर्फ सात मैच ऐसे हैं, जिनके टिकट मिल सकते हैं. जाहिर बात है कि इनमें बड़े देशों वाले मैच शायद न हों.

https://p.dw.com/p/1BY9w
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अब तक के मैचों के हिसाब से ग्रीस और आइवरी कोस्ट के बीच होने वाले मैच पर सबसे कम लोगों की नजर है. अभी टिकट बिक्री के लिए पांच दिन बाकी हैं और वर्ल्ड कप मैचों के 25 लाख टिकट बिक चुके हैं. फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा का कहना है कि ब्राजील का वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री के हिसाब से अब तक का सबसे सफल कार्यक्रम रहा है.

मार्च 12 को टिकटों की बिक्री शुरू हुई और ज्यादातर मैचों के टिकट हाथों हाथ बिक गए. लेकिन कुछ ऐसे मैच भी हैं, जिनके टिकट नहीं बिक पा रहे हैं.

नाइजीरिया और बोस्निया के बीच होने वाले मैच के अलावा रूस और दक्षिण कोरिया के मैच का भी टिकट आसानी से नहीं बिका. उनके टिकट अभी भी मिल सकते हैं. फैन चाहें तो आने वाले मंगलवार तक टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद टिकटों की बिक्री 15 अप्रैल को शुरू होगी.

ब्राजील पर स्टेडियमों की तैयारी का दबाव है और आखिरी कुछ दिन बचे होने तक कई स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हो पाए हैं. तैयारियों को लेकर ब्राजील की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार किरकिरी हो चुकी है लेकिन फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े देश का कहना है कि वह वक्त रहते सारी तैयारियां पूरी कर लेगा. ब्राजील इससे पहले भी विश्व कप आयोजित कर चुका है.

एजेए/एएम (एपी, रॉयटर्स)