1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीआईए प्रमुख भारत में

३ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख लियोन पेनेटा ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और सुरक्षा स्थिति के बारे में चर्चा की.

https://p.dw.com/p/PT22
तस्वीर: picture alliance/dpa

पेनेटा ने गृह मंत्री के अलावा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की इसमें गृह सचिव जीके पिल्लई भी शामिल हैं. साथ ही भारत की खुफिया एजेंसी के प्रमुख केसी वर्मा से भी पेनेटा ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत का मुद्दा आतंक विरोधी लड़ाई और खुफिया जानकारी का लेन देन भी रहा.

अमेरिकी दूतावास ने पेनेटा की यात्रा पर कोई टिप्पणी नहीं दी. दूतावास का कहना है कि वह खुफिया मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

Barack Obama mit CIA Direktor Leon Panetta im CIA Headquarter
ओबामा से पहले सीआईए प्रमुख पहुंचे भारततस्वीर: picture alliance/dpa

पेनेटा की यात्रा के एक महीने बाद सात नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आने वाले हैं. हेडली मामले पर पूछताछ के बाद किसी अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी की ये पहली भारत यात्रा है. भारतीय जांच एजेंसी(एनआईए) के अधिकारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी डेविड हेडली से पूछताछ के लिए मई में शिकागो गए थे.

इस साल की शुरुआत में नेशनल इंटेलीजेंस के महानिदेशक डेनिस सी ब्लेयर भारत आए थे. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान लश्कर ए तैयबा को भारत के खिलाफ रणनीति के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन