1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई कांग्रेस बीआई नहीं: मनमोहन

२६ जुलाई २०१०

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय अनुसंधान ब्यूरो सीबीआई का सरकार द्वारा दुरुपयोग करने के बीजेपी के आरोप को ठुकरा दिया है और कहा है कि सीबीआई कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन नहीं है.

https://p.dw.com/p/OUcm
तस्वीर: Fotoagentur UNI

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ के मामले में केंद्र सरकार ने जांच प्रक्रिया को किसी तरह प्रभावित करने की कोशिश नहीं की है. सोमवार को संसद का मॉनसून अधिवेशन शुरू होने के पहले पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री सिंह ने कहा, "सीबीआई ... कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन नहीं है, सीबीआई कांग्रेस का मुखपत्र नहीं है."

इसके पहले मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आरोप लगाया था कि सोहराबुद्दीन शेख मामले में गुजरात के पूर्व मंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी के पीछे केंद्र सरकार का हाथ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 में फर्जी मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन शेख की हत्या की जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और केंद्र सरकार का उससे कोई लेना देना नहीं है.

आज शुरू हुए संसद के मॉनसून अधिवेशन में संयुक्त विपक्ष ने सरकार को महंगाई और अन्य मुद्दों पर घेरने का मन बना लिया है. मंगलवार को महंगाई के मुद्दे पर काम रोको प्रस्ताव पेश किया जाएगा. इसके अलावा भारत-पाक संबंध, अवैध खनन, जम्मू और काश्मीर की स्थिति और भोपाल गैस त्रासदी के मुद्दे भी उठाए जाएंगे.

लोक सभा की अध्यक्ष मीरा कुमार ने रविवार को संसदीय दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाग नहीं लिया. मीरा कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री अस्वस्थ हैं जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय विकास परिषद की दिन भर चली बैठक के बाद मनमोहन सिंह थक गए थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादनः आभा एम