1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई ने चार्जशीट मीडिया को लीक की: जेठमलानी

२८ जुलाई २०१०

बीजेपी सांसद और वकील राम जेठमलानी ने सीबीआई पर गुजरात के मंत्री अमित शाह की चार्जशीट मीडिया को लीक करने का आरोप लगाया. जेठमलानी ने कहा, अमित शाह को नहीं मिली कॉपी लेकिन मीडिया के पास है चार्जशीट.

https://p.dw.com/p/OW7H
न्यायिक हिरासत में अमित शाहतस्वीर: AP

सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अमित शाह पर हत्या और अपहरण का आरोप है. जेठमलानी का कहना है कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगे हैं उसके पास तो चार्जशीट नहीं है लेकिन मीडिया को चार्जशीट मिल गई है. यही सीबीआई की करामात है. राम जेठमलानी अमित शाह को कानूनी मदद मुहैया करा रहे हैं.

जेठमलानी के मुताबिक चार्जशीट के अंश हर रोज अखबार में पढ़ने को मिल रहे हैं लेकिन उस चार्जशीट की कॉपी शाह को उपलब्ध नहीं कराई गई है. जेठमलानी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और यह ठीक नहीं है. जेठमलानी ने कहा कि सीबीआई प्रेस कांफ्रेंस कर रही है और वह इसकी निंदा करते हैं.

Premierminister Manmohan Singh
सरकार पर आरोपतस्वीर: Fotoagentur UNI

जेठमलानी का कहना है कि कोर्ट ने चार्जशीट की एक प्रति अमित शाह को देने का आदेश दिया है. अमित शाह का केस लड़ रहे जेठमलानी ने कोर्ट को बताया है कि उन्हें बीजेपी नेता से पूछताछ किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन सवाल जवाब की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए. कोर्ट ने पूछताछ की रिकॉर्डिंग करने का आदेश दिया है.

अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं और वह सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में हत्या, फिरौती सहित कई संगीन आरोपों का सामना कर रहे हैं. चार्जशीट दायर होने के बाद उन्होंने शनिवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और रविवार को उन्हें सात अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सोहराबुद्दीन की 2005 में एक मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी. गुजरात पुलिस पर आरोप है कि सोहराबुद्दीन को एक फर्जी मुठभेड़ में मारा गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह