1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरियल को लेकर नर्वस हैं अमिताभ

१० जून २०१४

बिग बी के लिए छोटे पर्दे पर अभिनय कोई नई बात नहीं. पिछले चौदह साल से वह कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े हुए हैं. पर फिर भी अपने नए धारावाहिक को ले कर अमिताभ बच्चन थोड़े घबराए हुए से हैं.

https://p.dw.com/p/1CFPx
Indien Schauspieler Amitabh Bachchan
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

साल 2000 में जब केबीसी की शुरुआत हुई तो टेलीविजन की दुनिया में जैसे क्रांति आ गई. लोग रोज रात को नौ बजने का इंतजार करने लगे. अमिताभ के बाद शाहरुख खान ने भी इस शो में अपनी किस्मत आजमाई. लोगों को वे खूब पसंद भी आए पर अमिताभ से कोई भी उनकी तुलना करने को राजी नहीं था.

इतने साल छोटे पर्दे पर रहने के बाद भी अमिताभ किसी धारावाहिक में नहीं दिखे. अब 'युद्ध' के साथ वह एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. सालों से अभिनय से जुड़े होने के बावजूद अमिताभ बच्चन को इस बात का संशय है कि टीवी पर उनका पहला सीरियल दर्शकों के दिलोदिमाग पर किस प्रकार अपनी अमिट छाप छोड़ पाएगा.

इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में बहुत सक्रिय रहने वाले बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "टेलीविजन की दुनिया में अब लगभग 800 चैनल आ गए हैं और हर चैनल पर अच्छे अच्छे कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं. बदलते दौर में दर्शकों को अपने सीरियल में टीवी स्क्रीन की ओर खींचना एक बड़ी चुनौती है." अमिताभ अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो पा रहे हैं कि दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने में और उन्हें अपने सीरियल से बांधे रखने में वे कामयाब हो पाएंगे. उनका कहना है कि अपनी तरफ से उन्होंने जीतोड़ मेहनत की है, लेकिन इसकी सफलता तो आने वाले समय की कसौटी पर ही दिखेगी.

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'युद्ध' में अमिताभ बच्चन युधिष्ठिर सिकरवार नाम के एक बिल्डर की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अमिताभ के साथ साथ इस धारावाहिक में बड़े पर्दे की कई हस्तियां नजर आएंगी. सारिका, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, केके मेनन, तिग्मांशू धूलिया और जाकिर हुसैन भी छोटे पर्दे पर अहम भूमिकाएं निभाने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप निर्देशित इस धारावाहिक के जुलाई में प्रसारित होने की योजना है.

आईबी/एमजे (वार्ता)