1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरियाई बच्चे की दिल दहला देने वाली तस्वीर

१८ अगस्त २०१६

सीरिया में रोज रोज हो रहे हमलों की हम इतनी तस्वीरें देख चुके हैं कि खंडहर हो चुकीं इमारतों और भूतिया सड़कों को देख कर अब रौंगटे खड़े नहीं होते. लेकिन इस बच्चे की तस्वीर को देख कर आपका दिल जरूर दहल जाएगा.

https://p.dw.com/p/1Jl04
Omran Daqneesh Aleppo
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Aleppo Media Center

सीरिया में सरकार विरोधियों ने पांच साल के एक बच्चे का फुटेज जारी किया है. संतरी रंग की कुर्सी पर बैठा यह बच्चा खून और धूल से लथपथ है. बच्चे की पहचान ओमरान दाकनीश के रूप में हुई है. सीरिया के अलेपो शहर में डॉक्टर अब अल एज ने बताया कि बच्चे को बुधवार को एम10 अस्पताल में लाया गया था. सीरिया में हालात ऐसे हैं कि डॉक्टरों को अस्पतालों का नाम लेते भी डर लग रहा है. अस्पतालों के लिए असली नाम नहीं, बल्कि एम10 जैसे कोड का इस्तेमाल हो रहा है ताकि उन पर हमले ना हो जाएं.

यह भी पढ़ें: तस्वीर जो झकझोरती है

डॉक्टर ने बताया कि कतेरजी शहर पर हुए हवाई हमले के बाद बच्चे को वहां लाया गया था. उसके सर पर काफी चोट आई थी लेकिन कोई अंदरूनी चोट नहीं थी, इसलिए मरहम पट्टी कर के उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. तस्वीर लेने वाले पत्रकार महमूद रसलान ने बताया कि हमले के फौरन बाद कई लोग बचाव काम के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को वहां से निकालने लगे, "हम एक बालकनी से दूसरी बालकनी जा रहे थे." रसलान ने बताया कि इस बच्चे तक पहुंचने से पहले वे तीन बच्चों की लाशें देख चुके थे.

आयलान के कार्टून पर बिदकी जनता

एम10 अस्पताल के डॉक्टरों ने इस हमले में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिनमें से पांच बच्चे हैं. पांच साल के ओमरान के साथ उसके पूरे परिवार को भी सुरक्षित निकाला गया. भाई बहनों की उम्र एक, छह और ग्यारह साल है. जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ओमरान अपने हाथों से अपने माथे और चेहरे को छूता है और हाथ को खून से भरा देख उसे एम्बुलेंस की सीट से पोंछने की कोशिश करता है. पांच साल के इस बच्चे की तस्वीर ने दुनिया भर में सोशल मीडिया पर सीरिया को ले कर चर्चा को फिर से जिंदा कर दिया है. इससे पहले तीन साल के आयलान कुर्दी की तस्वीर ने भी इसी तरह सबको झकझोर दिया था.