1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुनंदा ने छोड़ी कोच्चि फ्रैंचाइज़ी में हिस्सेदारी

१९ अप्रैल २०१०

आईपीएल की कोच्चि फ्रैंचाइज़ी के मालिकाना हक को लेकर गहराते विवाद के बीच सुनंदा पुष्कर ने अपनी 70 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी छो़ड़ दी है. इस बारे में आरोपों से घिरे शशि थरूर की आज पीएम से मुलाकात हो रही है.

https://p.dw.com/p/MzbX
तस्वीर: Fotoagentur UNI

सुनंदा पुष्कर विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की दोस्त हैं और इस सिलसिले में उन पर अपने पद के दुरुपयोग के आरोप लग रहे हैं. पुष्कर के वकील ने कहा कि वह मीडिया में लगाए जा रहे आरोपों से आहत हैं और इसलिए उन्होंने आईपीएल की कोच्चि फ्रैंचाइज़ी में अपनी 19 प्रतिशत हिस्सेदारी को छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि सुनंदा के कार्यालय से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

सुनंदा का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब विपक्ष थरूर को मंत्रिमंडल और कांग्रेस से निकालने के लिए कड़ा दबाव डाल रहा है. कांग्रेस इस पूरे विवाद की छानबीन के लिए आदेश दे चुकी है.

उधर सूत्रों का कहना है कि सुनंदा सीधे आईपीएल के अधिकारियों के संपर्क नहीं हैं. कोच्चि फ्रैंचाइज़ी की मालिक रॉन्देवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड के नए अध्यक्ष हर्षद मेहता इस मुद्दे पर आईपीएल के संपर्क में हैं. खास बात यह है कि इस वक्त वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री और आईसीसी के निर्वाचित अध्यक्ष शरद पवार, आईपीएल के कमिश्नर ललित और आईएस बिंद्रा दुबई में हैं जहां वे आईसीसी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन