1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुरक्षा कारणों से हेडली से पूछताछ पर नो कमेंट

३ जून २०१०

मुंबई हमलों के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ के लिए भारतीय टीम तो वहां पहुंची है लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है कि कब और कैसे हेडली से पूछताछ होगी.

https://p.dw.com/p/NfQF
तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के ऑफिस के प्रवक्ता रैंडाल सैमबर्न ने कहा कि हेडली से पूछताछ पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और अगर अमेरिकी सरकार ने इस बारे में कुछ कहा तो उसकी घोषणा की जाएगी.

एफबीआई शिकागो के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा कारणों से इस समय तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कब और कैसे भारतीय जांचकर्ताओं की टीम हेडली से पूछताछ करेगी.

हेडली के वकील जॉन थैस ने कहा कि वे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं दे सकते. "इस समय मैं बातचीत के बारे में कोई सूचना नहीं दे सकता. मैंने न्यूज़ रिपोर्ट में देखा है कि भारत और अमेरिका पूछताछ के बारे में संयुक्त बयान जारी करेंगे."

हेडली से पूछताछ के लिए भारतीय टीम मंगलवार को अमेरिका पहुंची है. इस टीम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी और कानून मामलों के जानकार हैं. पूछताछ के दौरान हेडली के वकील और एफबीआई के अधिकारी मौजूद होंगे.

मुंबई हमले के बाद हेडली कहां कहां गया था और किन लोगों से उसने मुलाकात की थी इस बारे में सवाल पूछे जाएंगे. भारत के लिए अमेरिकी राजदूत टिमोथी रोएमर जो कि भारत अमेरिकी उच्चस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिका आए हैं उन्होंने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन उम्मीद ज़ाहिर की है कि जल्द ही हेडली से पूछताछ होगी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे