1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुशील के यहां बधाइयों और पैसे की बारिश

१४ सितम्बर २०१०

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार के यहां बधाइयों का तो अंबार लग ही गया है, पैसे की भी उन पर खूब बारिश हो रही है. ममता बनर्जी ने उन्हें 10 लाख रुपये देने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/PBOM
तस्वीर: AP

मॉस्को में विश्व चैंपियनशिप में सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले बीजिंग ओलंपिक में भी उन्होंने मेडल जीता. एशियाई चैंपियनशिप में भी सुशील गोल्ड जीत चुके हैं. सुशील की इस गोल्डन उपलब्धि पर भारतीय खेल मंत्री एमएस गिल ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, "सुशील ने अपनी इस उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है. उनका यह कारनामा उनके साथियों को भी देश के लिए सम्मान लाने के लिए प्रेरित करेगा."

रेल मंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर रेलवे में असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर के पद पर तैनात सुशील को 10 लाख रुपये देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि उनकी जीत रेल परिवार के लिए है और देश को समर्पित है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल करने वाले सुशील रेलवे के तीसरे कर्मचारी हैं. इससे पहले 1967 में बिशंबर सिंह ने सिल्वर मेडल जीता था. 2009 में रमेश कुमार वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांसा जीत चुके हैं.

सुशील कुमार को इस उपलब्धि पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मॉस्को में सुशील की जीत ने पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया है. शीला दीक्षित ने उम्मीद जताई कि भारतीय पहलवान आने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम