1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुषमा और जेटली जम्मू पहुंचने पर गिरफ्तार

२५ जनवरी २०११

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार व अनुराग ठाकुर को आज जम्मू कश्मीर में घुसने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

https://p.dw.com/p/QvBl
तस्वीर: UNI

ये नेता 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराना चाह रहे थे. आशंका थी कि पहले से ही अशांत इस प्रदेश में इस उकसावे के कारण फिर से हिंसा भड़क सकती है. केद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एक वक्तव्य में कहा था कि ऐसे एक राजनीतिक एजेंडे पर जोर देने का तुक नहीं है, जिससे जम्मू कश्मीर में शांति और व्यवस्था निश्चित रूप से खतरे में पड़ेगी.

लखमपूर बार्डर पर जब इन नेताओं की अगुआई में बीजेपी का जत्था पहुंचा, तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. भारतीय जनता पार्टी को अपने अभियान का आयाम घटाना पड़ा था और सिर्फ 500 कार्यकर्ता ही प्रदेश की सीमा पर पहुंचे थे.

इससे पहले जम्मू के परेड ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितरबितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. यहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रत्याशा से कम देखी गई और सिर्फ 400 कार्यकर्ता ही गिरफ्तारी दे सके.

इस बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बीजेपी के इरादों को नाकाम करने के लिए जम्मू-पठानकोट व जम्मू-श्रीनगर राजमार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है. इसी प्रकार बनिहाल में जवाहर टनेल को भी बंद कर दिया गया है, जहां से बीजेपी का जत्था जाने वाला था. सुरक्षा के तहत जम्मू में सारे स्कूल बंद हैं और प्रदेश में घुसने के सभी स्थानों को सील कर दिया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी