1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका मजबूत

२३ जनवरी २०११

हाशिम अमला और मोर्ने फान विक के अर्धशतकों की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में बेहद अच्छी शुरुआत की. दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं और वर्ल्ड कप से पहले यह उनका आखिरी वनडे मैच है.

https://p.dw.com/p/101B9
कप्तान स्मिथतस्वीर: AP

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस के मामले में दुर्भाग्यशाली हैं लेकिन सेंचुरियन में टॉस जीत कर भी उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जो खासा चौंकाने वाला रहा. इस सीरीज में आम तौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीतती आई है.

Mahendra Singh Dhoni
धोनी ने जीता टॉसतस्वीर: AP

हालांकि जहीर खान ने कप्तान के फैसले को भरोसेमंद बताते हुए तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ को उखाड़ फेंका, जिन्होंने सिर्फ सात रन बनाए. लेकिन इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और हाल ही में टीम में आए विक ने बड़ी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े.

भारतीय कप्तान को जब अपने नियमित गेंदबाजों से सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने पार्ट टाइम बॉलर युवराज सिंह को हमले पर लगाया और युवी ने विक को आउट कर दिया. हालांकि इस बीच भारत के लिए चिंता की बात यह रही कि वर्ल्ड कप के आखिरी 15 में शामिल किए गए पीयूष चावला कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं और उन्हें विकेट नहीं मिल पा रहा है. चावला करीब डेढ़ साल अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर रहने के बाद आज पहली बार वनडे खेल रहे हैं.

बहरहाल, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 28 ओवर में दो विकेट खोकर 136 रन बना लिए और इस तरह वह एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी बेहद खराब की है और सिर्फ एक बार 200 रन के पार पहुंच पाई है.

सीरीज में दोनों टीमों ने दो दो मैच जीते हैं और इस तरह आखिरी मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीतेगी और अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी