1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेमी में बायर्न ने बार्का को रौंदा

२४ अप्रैल २०१३

बायर्न ने फुटबॉल महोत्सव का वादा किया था और यह वादा बार्सिलोना पर 4-0 की जीत के साथ पूरा भी किया. इस जीत के बाद बायर्न का चैंपियंस लीग के फाइनल में जाना पक्का है, लेकिन वह अभी बधाई स्वीकार नहीं कर रहा है.

https://p.dw.com/p/18Ll3
तस्वीर: PIERRE-PHILIPPE MARCOU/AFP/Getty Images

जर्मन चैंपियन क्लब के प्रमुख कार्ल हाइंस रुमेनिगे ने कहा, "अभी बधाई न दें, क्योंकि अभी रेलिगेशन गेम बाकी है. अच्छा नहीं लगेगा यदि हम अभी बधाई स्वीकार करने लगें फिर भी हम विनम्रता के साथ अगले हफ्ते बार्सिलोना जा रहे हैं." बार्सिलोना की टीम विश्व की सबसे अच्छी टीम के रूप में म्यूनिख आई और बायर्न ने उसे 4-0 से रौंद कर वापस भेजा. स्टेडियम में बैठे 68,000 दर्शकों के लिए यह जादुई शाम थी और वे फिनाले ओहो के नारे के साथ फाइनल में पहुंचने की खुशी मनाने लगे थे.

बायर्न चार साल में तीसरी बार चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने के कगार पर है तो स्पेन की ताकतवर टीम के लिए 1997 में डिनामो कीव से 0-4 की हार के बाद सबसे बड़ी हार है. बार्का के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने इस महीने के शुरू से परेशान कर रही चोट के बावजूद कोशिश की, लेकिन वे अपना सामान्य खेल नहीं दिखा पाए. मेसी ने बाद में कहा, "उन्होंने दिखाया कि वे हमसे मजबूत हैं, उन्होने हमें हर विभाग में हरा दिया." उन्होंने कहा कि कैंप नू में रिटर्न लेग का मैच काफी कठिन होगा.

जर्मनी में उत्साह है, एक हफ्ते में बार्सिलोना में क्या होगा? मैच में 4-0 का अंतर इतना बड़ा है जिसे चैंपियंस लीग में अब तक कोई टीम पाट नहीं पाई है. दूसरी ओर इस समय बायर्न की टीम बहुत मजबूत है जो अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक के बाद एक पछाड़े जा रही है और वो भी कोई छोटे मोटे प्रतिद्वंद्वियों को नहीं. सेमी फाइनल में बड़ी जीत के बाद रुमेनिगे ने कहा, "मैं समझता हूं कि किसी ने भी जो स्टेडियम में बैठा था या अपने घरों में टेलिविजन के सामने, सोचा था कि बायर्न दुनिया की सबसे अच्छी टीम के खिलाफ 4-0 से जीतेगा."

Champions League 2012/13 Halbfinale FC Bayern München FC Barcelona
तस्वीर: Reuters

बायर्न की इस विशाल जीत में थॉमस मुलर ने दो गोल किए, 25वें और 82वें मिनट में. मारियो गोमेज ने 49वें मिनट में और आर्येन रॉबेन ने 73वें मिनट में गोल किए. इस सीजन के बाद क्लब छोड़ रहे ट्रेनर युप हाइंकेस ने कहा, "मुझे क्लब, उसकी टीम और उसके अध्यक्ष के लिए खुशी है." बायर्न म्यूनिख क्लब के अध्यक्ष ऊली होएनेस इस समय करचोरी कांड के कारण सुर्खियों में हैं. पिछले हफ्ते खबर आई कि होएनेस ने स्विस बैंक में अपने गोपनीय खाते की सूचना खुद टैक्स अधिकारियों को दी और इस समय उनके खिलाफ जांच चल रही है.

बार्सिलोना के खिलाफ मैच से पहले आशंका जताई जा रही थी कि क्लब के अध्यक्ष से जुड़ा मामला, जिस पर इस समय जर्मनी में राजनीतिक बहस भी छिड़ी हुई है, खिलाड़ियों के खेल को प्रभावित कर सकती है. लेकिन जीत के बाद रुमेनिगे ने कहा, "मैं समझता हूं कि टीम को यह प्रभावित नहीं करता. हमारी एक स्थिर टीम है, एक ट्रेनर है जो बहुत अच्छा काम कर रहा है, और यह कांड खिलाड़ियों को प्रभावित ही नहीं करता." क्लब के लिए इस समय सबसे बड़ा लक्ष्य है 25 मई को लंदन के वेंबली स्टेडियम में होने वाले फाइनल में म्यूनिख की भागीदारी.

एकमात्र चुनौती है बढ़त को बनाए रखना और रेलिगेशन मैच न हारना. म्यूनिख में बार्का की टीम पर दो गोल करने वाले थॉमस मुलर कहते हैं, "फुटबॉल फुटबॉल है, हमने डॉर्टमुंड के खेल में देखा. उन्होंने 90वें मिनट में दो गोल कर दिया. सैद्धांतिक रूप से 180 गोल किया जा सकता है, है न." बाजी पलटने के लिए स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और उनकी टीम को करिश्मा दिखाने की जरूरत होगी. बार्सिलोना के को-ट्रेनर खोर्डी रूरा को पता है कि चमत्कार करना इतना आसान नहीं. "लेकिन हम रेलिगेशन में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हम अंतिम क्षण तक संघर्ष करेंगे.

एमजे/एनआर (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें