1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेरेना फ्रेंच ओपन से बाहर, नडाल सेमीफाइनल में

३ जून २०१०

सोडरलिंग के हाथों फेडरर की हार के बाद अब महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. रफाएल नडाल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे.

https://p.dw.com/p/NgA0
क्वार्टर फाइनल में हारतस्वीर: AP

आस्ट्रेलिया की सामांथा स्टोसुर ने सेरेना को तीन सेटों में 6-2, 6-7 और 8-6 से हरा दिया. एक समय सेरेना लगातार 17 अंक खो चुकी थी, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद उन्होंने दूसरा सेट जीत लिया. निर्णायक तीसरे सेट में स्टोसुर उन पर भारी पड़ी.

मैच के बाद सेरेना ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि वह बेहतर खेल पाएंगी. लेकिन अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं. जीत के बाद स्टोसुर ने कहा कि सेमीफाइनल में आने के बाद वह अपना सफर जारी रखना चाहेंगी.

Olympia, Tennis Olympiasieger Rafael Nadal
तस्वीर: AP

सेमीफ़ाइनल में सामांथा स्टोसुर का मुक़ाबला सर्बिया की येलेना यान्कोविच के साथ है जिन्होंने कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेडोवा को दो सीधे सेटों में 7-5 और 6-4 से हराया. दूसरा सेमीफ़ाइनल रूस की एलेना देमेंतियेवा और इटली की फ़्रांसेस्का शिआवोने के बीच होने वाला है.

स्पेन के राफाएल नडाल अपने हमवतन निकोलास आलमागरो को 7-6, 7-6 और 6-4 से तीन सीधे सेटों में मात देते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन के पूर्व चैंपियन नोवाक ड्योकोविच आस्ट्रिया के युर्गेन मेल्त्सर से पराजित हो गए.

फ़ेडरर और ड्योकोविच के बाहर हो जाने के बाद नडाल के चैंपियन होने के आसार अच्छे हो गए हैं. लेकिन सोडरलिंग के रूप में एक ख़तरा अभी मौजूद है. सोडरलिंग रोलां गैरो में नडाल को मात देने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़