1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेरेना 100 हफ्ते से नंबर वन टेनिस खिलाड़ी

२८ अप्रैल २०१०

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस 26 अप्रैल से शुरू हुए सप्ताह में लगातार 100 सप्ताह से पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वे विश्व टेनिस संगठन की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं.

https://p.dw.com/p/N8Y1
तस्वीर: AP

सबसे लंबी अवधि तक पहले नंबर पर बने रहने का रिकॉर्ड हालांकि जर्मनी की स्टेफी ग्राफ का है. वे लगातार 377 सप्ताह नंबर वन पर बनी हुईं थीं. उसके बाद मार्टिना नवरातिलोवा का नंबर आता है जो 332 सप्ताह पहले नंबर पर रहीं. फिर क्रिस एवर्ट, मार्टिना हिंगिस, मोनिका सेलेस, बेल्जियम की जस्टिन हेनिन हैं.

इसके अलावा वीनस हैं जो इस ख़ास सर्कल में हैं और अभी भी खेल रही हैं. अब तक 19 महिला टेनिस खिलाड़ी कंप्युटर की इस विश्व सूची में रही हैं.

28 साल की सेरेना विलियम्स ने 1999 में अपना पहला अमेरिकी ओपन टुर्नामेंट जीता था और 2010 तक वे 12 ग्रैंड स्लेम टाइटल जीत चुकी हैं. 8 जुलाई 2002 से पहली बार वे 57 हफ्तों के लिए नंबर वन रहीं. आठ साल पहले पहले फ्रैंच ओपन टाइटल के बाद वे 3 ग्रैंड स्लैम जीतीं. जनवरी 2003 के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता.

2007 में वे चोट के कारण लंबे समय बाद खेलने उतरीं. पिछले साल 2 नवंबर को सेरेना ने विश्व टेनिस में पहले नंबर का स्थान फिर से हासिल किया.

नवरातिलोवा के ज़माने में अमेरिकी खिलाड़ियों का ही टेनिस के कोर्ट पर दबदबा होता था. लेकिन आज के समय में प्रतिस्पर्धा तुलनात्मक रूप से बढ़ गई है और अमेरिका का टेनिस में दबदबा तुलनात्मक रूप से कम हो गया है और रूस और पूर्वी सोवियत संघ का हिस्सा रहे देश इसमें उभर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः उ भ