1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेलीब्रिटी करेंगे भारत में वोटिंग की अपील

१ अगस्त २०१०

झारखंड के चुनावों में टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने लोगों से वोटिंग करने की जो अपील की, वह खासी रंग लाई. अब देश के नए मुख्य चुनावों आयुक्त एसवाई कुरैशी कुछ और सेलीब्रिटी को लाने की सोच रहे हैं जो वोटिंग की अपील करेंगे.

https://p.dw.com/p/OZJG
कुरैशी के नए नुस्खेतस्वीर: UNI

भारत के नए चुनाव आयुक्त कुरैशी ने कहा कि 2009 के विधानसभा चुनावों से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने लोगों से वोटिंग की अपील की, जिसकी वजह से वोटिंग प्रतिशत 51 से बढ़कर 58 हो गया. इसके अलावा दिल्ली के विधानसभा चुनावों में पप्पू पास हो गया मुहिम भी खासी कामयाब रही. कुरैशी कहते हैं कि वोट डालने पर व्यक्ति गर्व महसूस कर सकता है.

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं जबकि अगले साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पांडिचेरी के मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि इन चुनावों में उनकी युवाओं पर खास नजर होगी और मतदान जारूकता अभियान में कई जानी मानी हस्तियों को शामिल किया जाएगा.

Der indische Cricketstar Mahendra Singh Dhoni
धोनी कर चुके हैं झारखंड में वोटरों से अपीलतस्वीर: UNI

जब उनसे पूछा गया कि कौन से सेलीब्रिटी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है. उनके मुताबिक, "बड़े शहरों में लोग न सिर्फ वोटिंग के प्रति उदासीन होते हैं, बल्कि वोट न डालने को फैशन स्टेटमेंट बनाने लग जाते हैं." कुरैशी का कहना है कि वोटिंग के दिन सरकार मतदान के लिए छुट्टी देती है, न कि इसलिए कि इसका गलत इस्तेमाल किया जाए.

मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है, "यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वोटिंग का दिन सोमवार या फिर शुक्रवार न हो." जब भी इन दिनों में वोटिंग होती है तो अकसर कई लोग लॉन्ग वीकेंड कह कर छुट्टी मनाने निकल जाते हैं.

कुरैशी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को अपनी पहली चुनौती मानते हैं. चुनाव आयोग अगले दो दिनों में बिहार का दौरा करेगा और अक्तूबर में होने वाले चुनावों की तैयारी का जायजा लिया जाएगा.

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः ए जमाल