1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैमी के जादू के बाद भी हारा वेस्ट इंडीज

२५ मई २०१०

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विंडीज के डैरेन सैमी ने आतिशी बल्लेबाजी करके समां बांध दिया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. द. अफ्रीका ने 17 रन से जीत दर्ज की. हाशिम अमला ने 92 रन बनाए. मैन ऑफ द मैच बने.

https://p.dw.com/p/NVwJ
तस्वीर: AP

एंटीगा ग्राउंड पर 301 रन का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने शुरुआत तो ठीक ठाक की लेकिन मध्यक्रम की बल्लेबाजी चरमरा गई. लेकिन डेवेन ब्रावो और फिर सैमी ने मैच में रंग ला दिया. ब्रावो ने 70 गेंदों पर बेहतरीन 74 रन बना कर टीम को आगे बढ़ाया. पर दूसरे तरफ से विकेट गिरते गए.

वेस्ट इंडीज के आठ विकेट 236 रन पर गिर गए. लेकिन तभी सैमी चल निकले. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और सिर्फ 24 गेंदों में 58 रन ठोंक दिए. इस दौरान उन्होंने दो चौके और छह छक्के भी जड़ दिए. आखिरी दो ओवर में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और सैमी क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन जैसा आम तौर पर विंडीज के साथ होता है, इस बार भी हुआ. उनके आखिरी के दोनों विकेट रन आउट के तौर पर गिर गए और टीम 17 रन से हार गई.

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहला मैच बारिश से प्रभावित हुआ था और उसमें भी ग्रेम स्मिथ की टीम को जीत मिली थी.

Südafrika Kricket Hashim Amla
फॉर्म में हाशिम अमलातस्वीर: AP

पहले वनडे की ही तरह दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का बल्ला बोलने लगा. अमला ने पहले विकेट की साझीदारी में कप्तान स्मिथ के साथ 89 रन जोड़े और दूसरे विकेट की साझीदारी में कैलिस के साथ 79 रन. लेकिन अमला दुर्भाग्यशाली रहे कि लगातार दूसरे वनडे में शतक नहीं बना पाए. टेलर ने उन्हें रिचर्ड्स के हाथों कैच करा दिया. अमला ने 92 रन की बेहद मजबूत पारी खेली. उन्हें फिर से मैन ऑफ द मैच आंका गया.

अमला के 92 और कैलिस के 85 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट के नुकसान पर 300 रन का आंकड़ा छू लिया, जिसके बाद वनडे मैचों में विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना आसान था. जवाब में गेल की पूरी टीम 48.1 ओवर में 283 रन पर आउट हो गई.

पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे 28 मई को रोसाऊ में खेला जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह