1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा

४ जुलाई २०१४

नेस वाडिया मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रीति जिंटा ने फेसबुक के जरिए अपना बयान दिया है. बेहद गुस्से में प्रीति ने लिखा है कि यह मामला अब उनके लिए निजी नहीं रहा.

https://p.dw.com/p/1CVP3
Indien Preity Zinta
तस्वीर: AP

प्रीति ने हाल ही में अपने पूर्व ब्वॉय फ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेडछाड़ का आरोप लगाया था. उस समय उन्होंने इस बारे में कुछ ज्यादा बात नहीं की. वह चाहती थीं कि लोग सच के सामने आने का इंतजार करें. अब प्रीति ने कहा है कि उनका कुसूर सिर्फ इतना है कि वह एक महिला हैं. प्रीति ने बताया कि उन्होंने बार बार उत्पीड़न, धमकियों और अपमान से तंग आकर आखिरकार ठोस कदम उठाया.

प्रीति ने फेसबुक पर लिखा है, "यह कोई ओछी हरकत या जल्दबाजी में उठाया गया कदम नहीं है. मैंने कभी झूठ नहीं बोला और ना ही अब बोल रही हूं. मैं देश की जिम्मेदार नागरिक हूं. लेकिन मेरा कुसूर बस इतना है कि मैं एक महिला हूं और एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मैंने मोर्चा उठाया है जो कभी मेरा सबसे प्रिय हुआ करता था."

बर्दाश्त के बाहर

समाज में महिलाओं को ले कर फैले गलत रवैये के बारे में प्रीति ने कहा, "महिलाओं के प्रति हिंसा और आक्रोश गलत है. लोग फिर भी उस महिला पर उंगली उठाते हैं जो इन सबके खिलाफ आवाज उठाती है. लोग उसे घटिया और मतलबी साबित करने की कोशिश करते हैं. मेरा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि खुद की रक्षा करना है."

प्रीति ने लिखा है कि नेस वाडिया के खिलाफ शिकायत पर कुछ लोगों की प्रतिक्रिया से वह हैरान हैं. उन्होंने लिखा है, "भारत में यौन संबंधों को ले कर सोच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. लोग सच जाने बिना अपमानजनक बातें कहते हैं और यह बर्दाश्त के बाहर की बात है." अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मैं उन सब लोगों की आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. लेकिन यह कहना पड़ेगा कि कुछ लोगों की प्रतिक्रियाओं से मैं सच में सकते में हूं."

नेस वाडिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में प्रीति जिंटा ने कहा, "लोग कयास लगा रहे हैं कि मैंने क्या कर दिया, मैंने ऐसा क्यों किया, इसलिए मैंने सीधे जवाब देने का फैसला किया है. नेस के साथ मैंने 2009 में ही रिश्ता खत्म कर दिया था. मुझे याद नहीं कि मैं कभी अपने किसी निजी मामले को लेकर पुलिस के पास गई हूं. इस रिश्ते को खत्म हुए छह साल हो गए हैं और अब यह कहीं से भी निजी मामला नहीं है."

आईबी/एमजे (वार्ता)