1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनावणे केस: 180 तेल माफिया गिरफ्तार

२७ जनवरी २०११

अपर जिलाधिकारी यशवंत सोनावणे की हत्या के बाद महाराष्ट्र में अधिकारियों ने माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की. राज्य भर में कई जगहों पर छापे मारे गए और तेल में मिलावट करने वाले 180 लोगों को गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/1062P
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाणतस्वीर: UNI

नासिक जिले के मनमाड में सोनावणे की दिनदहा़ड़े हत्या के बाद अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर राज्य में कई जगहों पर छापे मारे. महाराष्ट्र पुलिस के एडीजी केपी रघुवंशी ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, ''अब तक 180 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मिलावट करने वालों के करीब 200 ठिकानों पर छापे मारे गए.''

सोनावणे की हत्या के बाद राज्य सरकार पर कार्रवाई का दबाव सा पड़ गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र में 80,000 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी हत्याकांड के विरोध करने उतरे. अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रवींद्र ढोनगड़े ने कहा, ''हम कोई हड़ताल नहीं कर रहे हैं लेकिन विरोध जताने के लिए हमने काम बंद किया है. इस वारदात ने सरकारी कर्मचारियों को हिला दिया है.''

अधिकारियों के बंद का समर्थन राज्य की विपक्षी पार्टी शिवसेना ने भी किया है. सोनावणे की 25 जनवरी को तेल माफियाओं ने हत्या की. उन्होंने एक तेल के टैंकर को रोककर की जा रही मिलावट का केस रंगे हाथ पकड़ा. लेकिन माफियाओं ने सोनावणे को पहले पीटा और फिर मौके पर ही जिंदा जला दिया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल