1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया की तीसरी बार ताजपोशी की तैयारी

१९ जुलाई २०१०

सोनिया गांधी का लगातार तीसरी बार कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय है. इस साल के आखिर में पार्टी की स्थापना के 125 साल पूरे होने के मौके पर मुंबई में होने वाली बैठक में उनके चुनाव पर मोहर लग सकती है.

https://p.dw.com/p/OOWm
कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी का रिकॉर्डतस्वीर: UNI

सोनिया गांधी पिछले 12 साल से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. उन्होंने सबसे लंबे समय तक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है. सोनिया ने अप्रैल 1998 में सीताराम केसरी के बाद पार्टी की कमान संभाली थी. उस वक्त लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस ने जोरशोर से सोनिया गांधी को नेतृत्व सौंपा था.

महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेताओं ने मुंबई बैठक की तैयारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व से सलाह मशविरा शुरू भी कर दिया है. 1885 में मुंबई में ही कांग्रेस की स्थापना हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यसमिति के मुखिया मणिकराव ठाकरे ने शनिवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की और पार्टी के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की. साथ ही राज्य में कांग्रेस संगठन के चुनावों पर भी बात हुई.

हालांकि मुंबई बैठक के आयोजन स्थल के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. कांग्रेस की 100वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम भी मुंबई में ही हुआ था. उस वक्त राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे. मुंबई में ही महात्मा गांधी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया जिसके पांच साल बाद देश को आजादी मिली.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले 63 वर्षीय सोनिया गांधी को जुलाई के अंत तक ही लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद संभाल लेना था लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति चुनाव कार्यक्रम तय नहीं कर पाई जिसकी वजह से यह देर होगी. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि कार्यसमिति की बैठक कब होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार