1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोने की तस्करी में एयर इंडिया

२६ दिसम्बर २०१३

एयर इंडिया के कई कर्मचारी सोने की तस्करी कर रहे हैं. आए दिन करोड़ों का सोना विमान के शौचालयों में छुपा कर भारत लाया जा रहा है. डीआरआई ने एयर इंडिया से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कदम उठाने को कहा.

https://p.dw.com/p/1Ah5k
तस्वीर: Reuters/Mani Rana

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के महानिदेशक नजीब शाह ने एयर इंडिया से कहा है कि वो अपने कर्मचारियों की साफ सफाई करे. डीआरआई ने सोने की तस्करी के बीते मामलों का जिक्र करते हुए एयरलाइन से कहा है, "एयर इंडिया कर्मचारियों के सोने की तस्करी करने के मामले बढ़े हैं. हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से कदम उठाएं."

डीआरआई को शक है कि एयर इंडिया के ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के कर्मचारी तस्करी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. जमीन पर काम करने वाले ये कर्मचारी ही बिना किसी जांच के सामान को एयरपोर्ट के बाहर पहुंचा सकते हैं. डीआरआई अधिकारी के मुताबिक, "हम सोने की तस्करी की जांच के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. एयरलाइन मैनेजमेंट को भी एक उपयोगी सिस्टम बनाने की जरूरत है."

राजस्व आसूचना निदेशालय ने एयर इंडिया से सोने की तस्करी में शामिल कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है. पिछले महीने डीआरआई ने एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस और उसके मित्र को कालीकट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया. दोनों पर छह किलो सोने की तस्करी का आरोप है.

अक्टूबर में दुबई से चेन्नई आए एयर इंडिया के विमान के टॉयलेट से 32 किलो सोने के बिस्किट मिले. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी. इस मामले में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. अक्टूबर में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गैरकानूनी ढंग से सोना देश से बाहर ले जाने के आरोप में एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. नवंबर में कोलकाता में जेट एयरवेज के एक विमान से भी 24 किलो सोना मिला. सोने के बिस्किटों पर दुबई की मुहर लगी थी.

डीआरआई ने मलेशिया, फिलीपींस, कंबोडिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाइलैंड के राजस्व खुफिया विभागों से भी मदद मांगी है. भारत में गैरकानूनी ढंग से सबसे ज्यादा सोना इन्हीं देशों से आ रहा है.

भारत सोने का सबसे बड़ा खरीदार है. 2012-13 में देश ने 830 टन सोना खरीदा. भारत के वित्त मंत्रालय ने अगस्त में सोने पर कस्टम ड्यूटी दो से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी. सोने के आयात की वजह से भारत सरकार के कोष से डॉलर बड़े पैमाने पर बाहर निकल रहे थे. इसे रोकने के लिए भारत ने सोने के आयात पर तरह तरह के शुल्क लगा दिए. अब देश में सोने की कमी हो गई है. इसकी वजह से तस्करी बढ़ी है. हाल ही में यह भी पता चला कि तस्कर हवाई यात्रियों के जरिए भी भारत तक सोना पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ओएसजे/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी