1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोमवार को श्रीनगर में कर्फ्यू का एलान

१८ अक्टूबर २०१०

भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार से कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है. हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स द्वारा बुलाए गए विरोध मार्च को देखते हुए ऐसा किया गया है.

https://p.dw.com/p/PgO9
फिर कर्फ्यूतस्वीर: UNI

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने परिंपोरा, सफकदल, एमारगंज, नौहट्टा, रैनावाड़ी और खन्यार पुलिस चौकियों के इलाकों में एहतियाती तौर पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने बारामुला जिले के पट्टन शहर में विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था. हुर्रियत की योजना को नाकाम करने के लिए स्थानीय प्रशासन यह कदम उठा रहा है.


हालांकि कर्फ्यू लगाने के लिए कोई खास वजह नहीं दी गई है. हाल ही में हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के बुलाए मोर्चे को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. ऐसा मानना है कि मोर्चे के दौरान जान माल की हानि हो सकती है और इसलिए कर्फ्यू लगाया जा रहा है.


कश्मीर में इस साल जून के महीने से शुरू हुई हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन