1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोशल मीडिया पर थाइलैंड धमाका

१८ अगस्त २०१५

थाइलैंड की सरकार सोमवार को हुए बम धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों की खोज में लगी है और फिलहाल एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर जांच के केंद्र में है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों से खोज में मदद मिल सकती है.

https://p.dw.com/p/1GH94
तस्वीर: Getty Images/N. Axelrod

इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप ने बैंकॉक में हुए धमाके पर अपने ट्वीट में कहा है कि यह निश्चित तौर पर पिछले समय के राजनीति प्रेरित हमलों जैसा नहीं है. इस ट्वीट में यह खबर भी है कि थाई प्रधानमंत्री ने सीसीटीवी में संदिग्ध की तस्वीर होने की पुष्टि की है.

संदेह की सूई पीला शर्ट पहने उस इंसान की ओर जा रही है जो पहले बैकपैक लेकर जाता दिखता है लेकिन बाद में उसकी पीठ पर बैकपैक नहीं है. थाई अधिकारियों ने यह तस्वीर जारी की है. पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वह फिलहाल संदिग्ध है और पुलिस उसकी खोज कर रही है.

एक अन्य वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि पीली शर्ट वाला व्यक्ति बैकपैक के साथ आता है, उसे उतारता है और उसके बिना चल देता है.

एक यूजर ने चेतावनी दी है कि संदिग्ध का नाम सामने आने के बाद भी दिमाग खुला रखें और सूचनाओं को चेक करें. मकसद क्या था और किसे फायदा हो रहा है. इसके विपरीत एक अन्य यूजर ने कहा है कि सरकार ने फटाफट रेड शर्ट को जिम्मेदार ठहराया है. इस समय इसके बारे में थोड़ा संशय होना चाहिए.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके के तुरंत बाद उसकी कड़े शब्दों में निंदा की और मृतकों के परिजनों के साथ सहानुभूति व्यक्त की.

एमजे/आरआर