1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोशल मीडिया में कर रहा है ट्रेंड

८ अक्टूबर २०१४

भारत के सोशल मीडिया में फिलहाल मचाई है इन मुद्दों ने हलचल...

https://p.dw.com/p/1DRy2
Symbolbild Twitter und Facebook
तस्वीर: picture-alliance/dpa

कभी देश की राजनीति, बाजार की हलचल तो कभी पड़ोस में या अपने साथ हुई किसी घटना के बारे में लोग फेसबुक और ट्विटर पर चर्चा करते हैं. आइए देखें अभी किन विषयों पर हो रही चर्चा.

#Pakistan #Kashmir

भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई ताजा गोलीबारी में दो आम लोगों की मौत की खबर आई है. इंडिया टाइम्स डॉट कॉम ने लिखा है कि सीमावर्ती जम्मू और कुटवा जिलों में भारी गोलीबारी हुई है. भारत ने सेना को जवाबी कार्यवाही करने को कहा है.

#WestIndies #INDvsWI भारत के मीडिया में आई कई रिपोर्टों के हवाले से कहा गया था कि वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम भारत के साथ होने वाले एक दिवसीय मुकाबले का बहिष्कार कर सकती है क्योंकि उनके खिलाड़ियों की फीस को 75 फीसदी कम कर दिया गया है. लेकिन तमाम अटकलों के बीच मैच शुरु हो गया है.

#Facebook आने वाले हफ्तों में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक के एक खास शेयरिंग ऐप को बाजार में उतारने की चर्चा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने कई अलग अलग नामों से संवेदनशील मुद्दों पर भी खुल कर चर्चा सकेंगे.

#BloodMoon #BloodMoon2014 आज भारत में दिखाई देने वाले चंद्रग्रहण के बारे में भी लोग काफी उत्साहित हैं. इसे ब्लड मून कहा जा रहा है क्योंकि ग्रहण के समय पृथ्वी की छाया में प्रवेश करने पर चंद्रमा लाल से रंग का दिखेगा. इसे अमेरिका, पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में ठीक से देखा जा सकेगा.

भारत के गुजरात राज्य के कच्छ में करीब 5,000 साल पुरानी एक पानी की बावड़ी का पता लगने की रिपोर्ट अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित की है. धोलावीरा में मिली यह बावड़ी हड़प्पा संस्कृति के समय की कुछ सबसे बड़े ठिकानों में से एक बताई जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बावड़ी मोहनजोदड़ो में मिली बड़ी बावड़ी से भी तीन गुना बड़ी है.

आरआर/एमजे