1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्काइप कॉल पर लाइव अनुवाद

२८ मई २०१४

कैसा हो अगर आप स्पेन में स्काइप करें और आपके बोलने के साथ साथ ही अंग्रेजी वाक्यों का स्पेनिश भाषा में अनुवाद होता चला जाए. ऐसा कुछ जल्दी ही होना वाला है.

https://p.dw.com/p/1C8FT
Microsoft Skype
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार इस तरह की क्रांतिकारी तकनीक पेश की है. स्काइप टेलीफोनी इंटरनेट की दुनिया का पुराना नाम है, जहां दुनिया के किसी भी फोन पर सस्ते में इंटनरनेट पर मुफ्त बातचीत संभव है. कुछ साल पहले माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को खरीद लिया है. अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें जो नया फीचर जोड़ा है उसे नाम दिया गया है, स्काइप ट्रांसलेटर. इससे बोलने वाले को कई भाषाओं में सुना जा सकता है.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के प्रमुख सीईओ सत्या नाडेला ने कोड कॉन्फ्रेंस टेक्नोलॉजी बैठक के दौरान इस तकनीक को पेश किया. उन्होंने कहा, "इससे तय हो सकेगा कि आप किसी से भी बिना भाषा की बाधा के बात कर सकते हैं."

नाडेला ने इस तकनीक को जादुई बताते हुए कहा कि अब यह कोई रिसर्च प्रोजेक्ट नहीं होगा, बल्कि इसे सच में इस्तेमाल के लिए बनाना होगा. उन्होंने वादा किया है कि इस साल के आखिर तक ये तकनीक बाजार में आ जाएगी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये मुफ्त होगा या फिर यूजर को इसकी फीस चुकानी होगी.

इंग्लिश बोलने वाले नाडेला ने टेस्ट के लिए जर्मन सहयोगी से बात की. इसकी प्रतिक्रिया मिलीजुली रही. बातचीत सुनने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि अनुवाद छुट्टियां आम समझ के हिसाब से तो अच्छा था लेकिन पेशेवर स्तर का का कतई नहीं. फरवरी में ही नाडेला ने कंपनी के सीईओ का पद संभाला है और वह कंपनी को फिर से आगे लाना चाहते हैं. इस बीच एप्पल और गूगल ने मोबाइल कंप्यूटिंग के बाजार पर कब्जा कर लिया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी इस नई तकनीक को 18 महीने पहले चीन में दिखाया था. आने वाले दिनों में यह स्काइप ऑनलाइन चैटिंग का हिस्सा होगा. माइक्रोसॉफ्ट स्पीच रिकॉगनिशन तकनीक पर सालों से काम कर रहा है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने कोर्टाना पेश किया था. जो आवाज पर काम करता है. इसे एप्पल की सिरी के जवाब में बनाया गया था.

एएम/एजेए (रॉयटर्स)