1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्की में घायल हुईं मैर्केल

Anwar Jamal Ashraf६ जनवरी २०१४

जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल स्की करते हुए घायल हो गई हैं और उन्हें बैसाखियों के सहारे चलना पड़ रहा है. हालांकि उनकी स्थिति बिलकुल ठीक है और वह अपना सारा काम कर पा रही हैं.

https://p.dw.com/p/1Alns
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लगातार तीसरी बार जर्मनी की चांसलर बनने के बाद मैर्केल क्रिसमस की छुट्टियों के लिए स्विट्जरलैंड गई थीं. वहीं बर्फ में स्की करते हुए वे अपना संतुलन खो बैठीं और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. इसके बाद उन्हें कुछ विदेश दौरे रद्द करने पड़े. उनके प्रवक्ता ने कहा कि अब तीन हफ्ते तक उन्हें आराम करना होगा और घर से काम करना होगा. प्रवक्ता श्टेफेन जाइबर्ट ने कहा, "चांसलर निश्चित तौर पर काम करने के लायक हैं और वे पूरी तरह बातचीत कर पा रही हैं."

जाइबर्ट ने कहा कि बुधवार को उन्होंने वॉरसा जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और अब वह गुरुवार को लक्जेमबर्ग के नए प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल का स्वागत भी नहीं करेंगी. हालांकि वह गुरुवार को नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में जरूर शामिल होंगी.

उनके प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हड्डी में जो चोट लगी है, उससे पता चलता है कि फ्रैक्चर भी पूरी तरह नहीं हुआ है. जाइबर्ट के मुताबिक उस वक्त मैर्केल बेहद कम स्पीड में स्की कर रही थीं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इस मामले में कोई और भी जख्मी हुआ है.

इससे पहले जर्मनी के स्टार फॉर्मूला वन ड्राइवर मिषाएल शूमाखर एक हफ्ते पहले फ्रांस में आल्प पहाड़ियों में स्की करते हुए घायल हो गए और फ्रांस के एक अस्पताल में वह कृत्रिम कोमा की स्थिति में पड़े हैं. डॉक्टरों का कहना है कि शूमाखर की स्थिति बेहद खराब है.

एजेए/एमजे (डीपीए, एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी