1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्क्विकर मेंढक को बचाने की मुहिम

२५ जनवरी २०१७

घाना के रिसर्चर गिल्बर्ट एडम ने मेंढक की एक खास किस्म को बचाना अपने जीवन का मकसद बना लिया है. आप सोचेंगे कि मेंढक की वो एक किस्म ही क्यों. कारण ये है कि काफी लंबे समय तक तो मेंढक की इस स्क्विकर प्रजाति को विलुप्त मान लिया गया था. फिर पता चला कि अब भी दुनिया में ऐसे 30 मेंढक हैं. तबसे गिल्बर्ट ने इन्हें मिटने से बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

https://p.dw.com/p/2WLfp