1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्ट्राइकरों की अदला बदली का मौसम

१२ जुलाई २०१३

जर्मनी के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी मारियो गोमेज आने वाले दिनों में एसी फ्लोरेंस के लिए खेलेंगे. इसके अलावा कुछ और मशहूर स्ट्राइकर भी अगले सीजन से पहले दूसरी टीमों शामिल होने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/196hR
तस्वीर: picture-alliance/dpa

गोमेज से लेकर नेमार तक, कावानी से रोनाल्डो तक. स्ट्राइकरों की फुटबॉल में बहुत इज्जत होती है. इसलिए कई हफ्तों से स्ट्राइकरों के ट्रांसफर का दौर चल रहा है. ब्राजील के सुपर स्टार नेमार एफसी सांतोस से बार्सिलोना या फिर बायर्न के मारियो गोमेज एसी फ्लोरेंस पहुंच गए हैं. दूसरे क्लबों में भी कुछ बदलाव होने हैं.

यूरोपीय फुटबॉल क्लबों के पास 31 अगस्त तक समय है कि वह अपनी टीमों का आक्रमण तेज करें नहीं तो जनवरी तक के लिए ट्रांसफर का दौर खत्म हो जाएगा. बायर्न म्यूनिख के सीईओ कार्ल हाइन्स रुमेनिगे कहते हैं कि देखना होगा कि ट्रांसफर बाजार में क्या हो रहा है, "लेकिन जब कभी कुछ अच्छा दिखेगा उस पर अंदरूनी तौर पर गंभीरता से विचार करेंगे." हालांकि बायर्न की टीम गोमेज की जगह पर कोई और बड़ा खिलाड़ी लेगी इसकी संभावना कम है. डॉर्टमुंड के रोबर्ट लेवांडोवस्की 2014 की गर्मियों में बिना किसी कीमत के बायर्न जा सकते हैं. गोमेज के ट्रांसफर के साथ म्यूनिख की जेब में दो करोड़ यूरो आएंगे. गोमेज को बेचकर बायर्न ने फिलहाल टीम में जगह बनाई है. म्यूनिख के पास के मारियो मांजुकिच और क्लाउडियो पिजारो जैसे दो खतरनाक स्ट्राइकर हैं. इसके अलावा मारियो गोएत्से, थोमस मुलर, आर्यन रॉबेन और फ्रांक रिबेरी जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं जो अब ट्रेनर पेप गुआर्डियोला के नए सिस्टम में खेल सकते हैं.

Fußball Napoli gegen InterMilan Spieler Mario Gomez
तस्वीर: picture-alliance/dpa

म्यूनिख ने अपना टॉप स्ट्राइकर बदला है. जबकि बड़े क्लबों ने इस तरह के खिलाड़ियों को पाने के लिए काफी पैसे खर्च किए हैं ताकि वह बायर्न से यूरोपीय फुटबॉल का ताज खींच सके. इटैलियन चैंपियन युवेन्टुस तूरीन ने एक करोड़ साठ लाख यूरो में अर्जेन्टीना के कार्लोस तेवेज को मैनचेस्टर सिटी से खरीदा है. वहीं एफसी बार्सिलोना ने ब्राजील के सुपरस्टार नेमार पर दांव लगाया है. वे आने वाले दिनों में लियोनेल मेसी के साथ स्ट्राइकर होंगे. उनकी कीमत पांच करोड़ सत्तर लाख होगी.

स्पेन की विश्व चैंपियन टीम में रहे डेविड विया बार्सा से अटलेटिको मैड्रिड पहुंचे हैं. क्लब ने विया के ट्रांसफर के लिए 51 लाख यूरो दिए हैं जिसका आधा हिस्सा उनके राइट्स ट्रांसफर के लिए है. वहीं अटलेटिको में एक स्ट्राइकर की जगह खाली हो गई, क्योंकि कोलंबिया के राडामेल फालाको एसी मोनैको में चले गए हैं.

हालांकि स्ट्राइकरों में खास ट्रांसफर अभी होनी बाकी है. उरुग्वे के स्टार एडिनसन कावानी छह करोड़ तीस लाख यूरो की कीमत पर नेपल्स से पैरिस सां जैर्मां आ रहे हैं. एक ट्रांसफर जो फुटबॉल की दुनिया में काफी हलचल पैदा करेगी. नेपल्स गोमेज को चाहता था लेकिन फिर उन्हें किनारा कर दिया गया. इटली अपने पैसे निश्चिंत होकर निवेश करना चाहता था. नई अटकल यह है कि नेपल्स अब बुंडेसलीगा के पुराने स्ट्राइकर एडिन जेको को मैनचेस्टर से अपनी टीम में शामिल करना चाहता है.

अटकलों के बाजार में गर्म सुर्खियां मोंटेनीग्रो के स्टेफान योवेटिच की है. वे फिलहाल तो फ्लोरेंस की टीम में हैं लेकिन लीवरपूल, नेपल्स और चेल्सी के साथ उनकी ट्रांसफर की बातचीत चल रही है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में दो विरोधाभासी अटकलें एक साथ चल रही है. हाल ही में पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने संकेत दिया था कि वह इंग्लिश फुटबॉल मिस कर रहे हैं. जबकि क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने साफ किया है कि क्रिस्टियानो रियाल मैड्रिड में अपना करियर खत्म करना चाहते हैं, यह तय है.

रिपोर्ट: आंद्रेयास स्टेन-सीमोन्स/एएम

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें