1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन जीतेगा वर्ल्ड कप!

१० जुलाई २०१०

पॉल नामके ऑक्टोपस ने स्पेन के वर्ल्ड कप जीतने की भविष्यवाणी कर दी. पॉल के मुताबिक नीदरलैंड्स हारेगा. लेकिन अब पॉल की जान खतरे में. स्पेनी पीएम ने उसे सुरक्षा देने की मांग की. जर्मनी के तीसरे नंबर पर आने की बात सही रही.

https://p.dw.com/p/OEtG
तस्वीर: AP

पॉल के मुताबिक स्पेन नीदरलैंड्स को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है. वर्ल्ड कप में जर्मनी के हर मैच से ठीक एक दिन पहले भविष्यवाणी करने वाले पॉल ने जर्मन टीम की जीत का भी समर्थन किया और शनिवार को जर्मनी जीत भी गया. जर्मनी के नेशनल टीवी पर हुए लाइव प्रसारण में पॉल जर्मनी के डिब्बे पर बैठा. फाइनल का विजेता उसने स्पेन को चुना.

फाइनल जीतने वाली टीम वर्ल्ड चैंपियन बनेगी, हारने वाली नंबर दो पर. पॉल अब दुनिया भर में सुर्खियों में आ चुका है. उसने अब तक जर्मनी के छह मैचों की सटीक भविष्यवाणी की है. जर्मन टीम चार मैच जीती जबकि दो में हार का मुंह देखना पड़ा.

NO FLASH Fußball WM 2010 Spanien Portugal
स्पेन के हौंसले बुलंदतस्वीर: AP

अब पॉल की जान खतरे में हैं. शनिवार को उरुग्वे और जर्मनी के बीच हुए मैच में एक फैन ने हाथ में पोस्टर पकड़ा था कि पॉल को बार्बिक्यू में फ्राइ कर दो. इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी की हार की सही भविष्यवाणी करने के बाद जर्मन टीम के कई प्रशंसक नाराज थे. कुछ लोगों ने पॉल को मारने की धमकी भी दी . इन खतरों को देखते हुए स्पेन के प्रधानमंत्री खोसे लुइज रोड्रिगेज जपातेरो को मैदान में उतरना पड़ा है. उन्होंने पॉल की सुरक्षा में बॉडीगार्ड तैनात करने की मांग की.

स्पेन के औद्योगिक मंत्री मिगुएल सबेस्टियन ने पॉल को तुरंत अपने देश भेजे जाने की वकालत की है. उनका कहना है कि स्पेन में पॉल सुरक्षित रहेगा. पॉल इस वक्त जर्मनी के ओबरहाउजन शहर में है. ऑक्टोपस की उम्र औसतन तीन साल होती है. पॉल ढाई साल का हो चुका है. वन्य जीव संरक्षण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पॉल को तुरंत आजाद किया जाना चाहिए. अधिकारियों का कहना है कि भविष्यवाणी के नाम पर जो मंनोरंजन किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: आभा एम