1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन ने कैटेलोनिया को दिया एक और मौका

१६ अक्टूबर २०१७

स्पेन सरकार ने कैटेलोनिया ने नेता पुजदेमोन को एक और मौका दिया है. अब तय की गई नई सीमा के भीतर कैटेलोनिया को बताना होगा कि स्वतंत्रता की घोषणा को लेकर उनका क्या पक्ष है.

https://p.dw.com/p/2lu5A
Spanien Todestag Lluis Companys- Carles Puigdemont
तस्वीर: Reuters/I. Alvarado

स्पेन के उप प्रधानमंत्री सोराया साएंज डी सांतामारिया ने सोमवार को कैटेलोनिया के नेता पुजदेमोन की प्रधानमंत्री राखोय से सीधी बातचीत के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. साथ ही उप प्रधानमंत्री ने कैटेलोनिया को स्वतंत्रता की मांग छो़ड़ने के लिए तीन दिन का वक्त दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार को पुजदेमोन से हां या नहीं में एक स्पष्ट जवाब चाहिए था. पुजदेमोन को एक सीधा साफ जवाब देना था कि उन्होंने स्पेन से अलग होने की घोषणा की या नहीं की और वे अपना जवाब देने में असमर्थ रहे हैं.

16 अक्टूबर की पिछली समय सीमा से पहले पुजदेमोन ने स्पेन के प्रधामंत्री राखोय को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने यह साफ नहीं किया था कि उन्होंने कैटेलोनिया में स्पेन से अलग होने की घोषणा की है कि नहीं. इस पत्र में उन्होंने बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने के लिए 2 महीने का वक्त मांगा था. 

अब आगे क्या

संभावना है कि राखोय आकस्मिक चुनाव की घोषणा करेंगे. संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत उन्हें यह अधिकार है कि वह कैटेलोनिया की सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि कैटेलोनिया सरकार के पास 16 अक्टूबर तक का वक्त है. अगर कैटेलोनिया के नेता यह स्पष्ट करते हैं कि उन्होंने आजादी की घोषणा कर दी है तो उन्हें तीन दिन का समय और मिलेगा. 19 अक्टूबर तक उन्हें अपनी मांग को बदलना होगा वरना अनुच्छेद 155 लागू किया जायेगा. कही हुई बात के अनुसार कैटेलोनिया को 19 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है.

विश्लेषकों का कहना है कि अभी तक यह साफ नहीं है कि कैटेलोनिया की सरकार स्पेन की सरकार का जवाब देगी या नहीं लेकिन यह साफ है कैटेलोनिया की सरकार फिलहाल एक बड़ी समस्या में फंस गई है. अगर पुजदेमोन कहते हैं कि उन्होंने आजादी की घोषणा की थी तो केंद्र सरकार स्थिति में दखल देगी. अगर वे कहते हैं कि उन्होंने आजादी की घोषणा नहीं की तो धुर वामपंथी पार्टी सीयूपी अल्पसंख्यक मत वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेगी.

एसएस/ओएसजे (रॉयटर्स, एपी, एएफपी, डीपीए)