1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन में बुल फाइटिंग पर बैन लगाने की जोरदार मांग

२७ जुलाई २०१०

स्पेन में बुल फाइटिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकड़ रही है. एक राज्य में लोगों और नेताओं ने बुल फाइटिंग पर रोक लगाने का अभियान छेड़ दिया है. स्थानीय सदन में प्रस्ताव लाया गया है ताकि बैल पर इंसानी बेरहमी बंद हो सके.

https://p.dw.com/p/OVFc
बुल फाइटिंग में कैसा आनंद!तस्वीर: AP

काटालोनिया प्रांत के ज्यादातर नेताओं ने स्थानीय सदन में बुल फाइटिंग पर बैन लगाने की वकालत की है. बैल के साथ बेरहमी से होने वाली इस लड़ाई को बंद करने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. इस पर नेताओं समेत करीब 1,80,000 लोगों दस्तखत किए. पशुओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने इस कदम को उत्साहपूर्ण बताया है.

प्रस्ताव के साथ लोगों के दस्तखत अभियान के दस्तावेज भी जोड़े गए हैं. यह कहा गया है कि इस लड़ाई में बैल के साथ एकतरफा ढंग से बेरहमी की जाती है.

Stierhatz San Fermin Festival in Pamplona
तस्वीर: AP

दिसंबर में भी यह प्रस्ताव सदन में पेश किया गया था. तब 67 जनप्रतिनिध इसके पक्ष में थे जबकि 59 ने इसका विरोध किया. लेकिन इस बार समर्थन करने वाले ज्यादा हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को एक बार सदन में बुल फाइटिंग पर बैन लगाने के मसले पर मतदान होगा.

अगर प्रस्ताव पास हो गया तो काटालोनिया बुल फाइटिंग पर बैन लगाने वाला स्पेन का दूसरा प्रांत बन जाएगा. स्पेन के कैनेरी द्वीप में बुल फाइटिंग पर 1991 से ही प्रतिबंध जारी है.

Stier und Stierkämpfer in Spanien
तस्वीर: AP

बुल फाइटिंग को स्पेन का पारंपरिक खेल कहा जाता है. इसमें एक बड़े से गोल मैदान में एक सांड कैद होता है. बुल फाइटर बना आदमी सांड को सामने से लाल कपडा़ दिखाकर चिढ़ाता है. सांड उस पर हमला करता है लेकिन आदमी खुद को बचाते हुए बैल के शरीर पर लोहे की नुकीली छड़ें घुसाता है. अक्सर बुल फाइटिंग के अंत तक सांड घायल और लहूलुहान होकर दम तोड़ देता है.

एंटी बुल फाइटिंग पार्टी के प्रवक्ता सुल्विया बारकोरो कहते हैं, ''हम जानते हैं कि यह एक परंपरा है लेकिन अब ऐसी बेरहमी को लेकर फिर से सोचने का वक्ता आ गया है. हमारी कई दूसरी परंपराएं हैं, हम उनका आनंद ले सकते हैं.'' बारकोरो समेत कई लोगों को उम्मीद है कि बुधवार को बैन के फैसले के बाद 2012 से काटालोनिया में बुल फाइटिंग पूरी तरह बंद हो जाएगी. हो सकता है कि स्पेन के अन्य प्रांत भी इसका अनुसरण करें. 2006 में हुए एक सर्वे के मुताबिक स्पेन के 72 प्रतिशत लोग बुल फाइटिंग में कोई रुचि नहीं रखते.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार