1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन हारा, बुफ़ोन बाहर

१६ जून २०१०

जहां तक गोल करने का सवाल है, तो पैसेंजर ट्रेन की धीमी गति के साथ विश्वकप जारी है. लेकिन सुर्खियों में ख़बरें आ रही हैं, अप्रत्याशित नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/NsVB
बुफ़ोन का सपना चकनाचूरतस्वीर: AP

48 सालों तक चिली को विश्वकप के किसी खेल में जीत के लिए इंतज़ार करना पड़ा था. मध्य अमेरिका के देश होंडुरास पर 1-0 से जीत हासिल करते हुए उसने इसे पूरा किया. माथियास फ़ैर्नांदेज़ ने पहले गोल के लिए तैयारी की शुरुआत की थी, उसकी किक गोल पोस्ट के पास होंडुरास के डिफ़ेंडर मेंडोज़ा से टकराई, पास ही में चिली के विंगर ज़्यां बोसेज़ुर थे, मेंडोज़ा ने कोशिश की कि गेंद को उनसे बचाया जाए, लेकिन गेंद मेंडोज़ा की पीठ से टकराकर पलटकर गोलपोस्ट में जा घुसी. चिली की किस्मत अच्छी कही जा सकती है, लेकिन पूरे मैच के दौरान उसका खेल होंडुरास के मुकाबले बीस रहा, और थोड़ी और किस्मत का सहारा मिल जाता तो 64वें मिनट में वह और एक गोल दाग सकता था.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अभी तक कोई भी टीम कोई ख़ास खेल नहीं दिखा पाई है. जीत किसी तरह, और हार इज़्ज़त के साथ - यही सिलसिला चल रहा है. हां, जर्मन टीम का पहला खेल एक अपवाद रहा, लेकिन उसे एक ख़तरनाक़ टीम, यानी सर्बिया के साथ अगला मैच खेलना है. स्पेन को यूरोप की एक बेहतरीन टीम के तौर पर देखा जाता है, स्विटज़रलैंड का वह दर्जा नहीं है. बुधवार को दोनों के बीच मैच में 51 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ. और 52वें मिनट में गोल किया स्विटज़रलैंड ने. 0-1 से स्विटज़रलैंड के मुकाबले स्पेन के हारने की उम्मीद किसी को नहीं थी.

लेकिन बुधवार की सबसे सनसनीखेज़ ख़बर थी इटली के स्टार गोलकीपर जियानलुइजी बुफ़ोन की विश्वकप से विदाई की संभावना. पैराग्वाई के साथ इटली के 1-1 वाले मैच में चोट की वजह से उसे मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब पता चला है कि एक सायाटिक नर्व की समस्या के कारण उसे लंबे समय तक खेल से बाहर होना पड़ सकता है. पहले कहा गया था कि शायद वह दस दिन के लिए खेल नहीं पाएगा. बुफ़ोन ने कहा कि वर्ल्डकप में अपनी भागीदारी के सिलसिले में वह काफ़ी चिंतित है.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: आभा मोंढे