1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मगलर नानी के पास मिला ड्रग्स का जखीरा

१९ नवम्बर २०१०

न्यूजीलैंड में 54 साल की एक महिला के पास से अटैची भर ड्रग्स बरामद हुए. उम्रदराज महिला की करतूतों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. गुरुवार को आखिरकार इस महिला ने अपना जुर्म कबूल किया

https://p.dw.com/p/QDBK
तस्वीर: bilderbox

सूजन फ्लॉरेंस होरोबिन अपने पोते पोतियों को शायद परी कथाएं सुनाती हों लेकिन वास्तव में वह किसी गैंगस्टर से कम नहीं हैं. हालांकि आखिरकार होरोबिन पुलिस के शिकंजे में फंस गईं. वेलिंगटन की पुलिस ने आज तक एक बार में इससे ज्यादा ड्रग्स की स्मगलिंग होते हुए नहीं देखी थी. होरोबिन के पास दो लाख न्यूजीलैंड डॉलर से ज्यादा की कीमत की नशीली दवाइयां बरामद हुईं.

पुलिस ने कहा कि होरोबिन ने 31 अगस्त को वेलिंगटन हवाई अड्डे से सूटकेस लिया. इससे पहले वह ऑकलैंड गई थीं जहां उन्होंने किसी होटल के बाहर एक आदमी से ड्रग्स खरीदे. होरोबिन के सूटकेस में क्रिस्टल मैटाम्फैटामाइन और कुछ अन्य नशीली दवाइयां मिलीं. इनमें एलएसडी और मेफेड्रोन नाम के कुछ ड्रग्स भी शामिल हैं. मेफेड्रोन ज्यादातर एक्स्टसी की जगह इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा होरोबिन के पर्स में से तीन सेलफोन और लगभग 10,000 न्यूजीलैंड डॉलर्स भी बरामद हुए.

अदालत अगले महीने होरोबिन के मामले में अपना फैसला सुनाने वाली है. विश्लेषकों का मानना है कि ड्रग्स की मात्रा को देखते हुए उन्हें आजीवन कारावास भी हो सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें