1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मार्टफोन के साथ अंगूठा खरीदें

२६ सितम्बर २०१४

कई लोगों को स्मार्टफोन चलाने में दिक्कत इसलिए होती है क्योंकि उनकी अंगुलियां मोटी होती हैं. इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है जापान की एक कंपनी ने. सिलिकॉन का नकली अंगूठा.

https://p.dw.com/p/1DLKU
तस्वीर: Fotolia/little.eagle

अंगूठे पर पहना जाने वाला 'थम्ब एक्सटेंशन' सिलिकॉन का बना है. इस उपकरण का नाम है 'यूबी नोबीरू'. ये अंगुलियों या अंगूठे पर पहने जा सकेंगे, जिससे उनका आकार लंबा हो सकेगा और ऊपर का हिस्सा पतला होगा, जिससे टचस्क्रीन फोन चलाना आसान हो जाएगा. इसकी कीमत करीब 850 रुपये है.

इस उपकरण का इस्तेमाल खासकर आईफोन 6 प्लस और सैमसंग के गैलेक्सी नोट जैसे फोन के लिए अच्छा माना जा रहा है. इन बड़े साइजों के फोन को अकसर दोनों हाथों से चलाना पड़ता है. इस एक्सटेंशन की मदद से इन्हें एक ही हाथ से चलाना आसान है. अंगूठे के ऊपर पहना जाने वाला टोपीनुमा यह उकपरण अंगुली को 15 मिलीमीटर की अतिरिक्त लंबाई देता है.

यूजर इसे पहन कर स्मार्टफोन के किसी भी कोने तक अंगुली ले जा सकता है. नए आईफोन की स्क्रीन का साइज 5.5 इंच है. इन दिनों ईमेल से वीडियो तक के काम फोन पर ही किए जा रहे हैं. कई जगहों पर इन स्क्रीन का इस्तेमाल टिकट चेक कराने में भी किया जा रहा है, जहां ट्रेन या बस पर चढ़ते समय फोन बस मशीन से टच कराना पड़ता है. इसके लिए बड़ी स्क्रीन ज्यादा काम की है.

यूबी नोबीरू को बनाने वाली कंपनी थैंको ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "क्या आपको लगता है कि नए स्मार्टफोन कुछ ज्यादा ही बड़े हैं कि इनकी स्क्रीन पर हर जगह नहीं पहुंता जा सकता. इसे पहनिए जो कि बिल्कुल आपके अंगूठे जैसा ही दिखता है." थैंको के प्रवक्ता ने बताया, "कंपनी कुछ अलग बनाना चाहती थी क्योंकि पेन की तरह के मॉडल बाजार में पहले से मौजूद हैं." थम्ब एक्सटेंडर को मई में बाजार में उतारा गया. उन्होंने बताया, "विदेश में बैठे बहुत सारे ग्राहक भी इसे इंटरनेट के जरिए खरीद रहे हैं."

एसएफ/एजेए (एएफपी)