1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'स्मार्ट टीवी से जासूसी करता एलजी'

२१ नवम्बर २०१३

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर बिना इजाजत अपने ग्राहकों के आंकड़े जमा करने का आरोप लग रहा है. ब्रिटेन के एक ब्लॉगर के मुताबिक एलजी का स्मार्ट टीवी ग्राहकों की जासूसी कर जानकारियां सीधे कंपनी को भेजता है.

https://p.dw.com/p/1ALih
तस्वीर: AP

ब्रिटिश ब्लॉगर ने एक नेटवर्क एनालिसिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर विस्तार से यह बता दिया कि किस तरह एलजी का स्मार्ट टीवी ग्राहकों की लॉग जानकारी कंपनी को भेजता है. ब्लॉगर के मुताबिक सेटिंग बदलने के बावजूद टीवी लगातार डाटा भेजता है. डाटा में दर्शक ने कौन से चैनल देखे और उसकी टीवी देखने की आदत का ब्योरा होता है.

ब्लॉग में कहा गया है कि अगर दर्शक टीवी से पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क जोड़े तो वहां पर सेव की जाने वाली हर फाइल का डाटा टीवी जमा कर लेता है. आरोप हैं कि ये जानकारी खास कोड के जरिए एलजी कंपनी तक भेजी जाती है. ये सब ग्राहक या दर्शक की अनुमति के बगैर होता है. दर्शक चाह कर भी इसे नहीं रोक सकता. कई देशों में ऐसा करना कानूनन अपराध है.

आरोपों के सामने आने के बाद एलजी बचाव की मुद्रा में है. कंपनी के मुताबिक स्मार्ट टीवी के डाटा लीक से जुड़े मामले की जांच की जा रही है.

वहीं दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि स्मार्ट टीवी ग्राहकों को एलजी स्मार्ट विज्ञापन दिखाता है. माना जा रहा है कि कंपनी ग्राहकों के ये आंकड़े विज्ञापन बाजार के हवाले कर देती हैं. ये कुछ ऐसा ही है, जैसे इंटरनेट किसी कंपनी की वेबसाइट देखने पर निजी फेसबुक और इमेल के साथ वही उसी जैसी कंपनी के विज्ञापन दिखाई देने लगते हैं.

वेबसाइट पर कंपनी ने खुद कहा है कि उपकरणों की मदद से जुटाई जानकारी, इलाके की जानकारी और आबादी की विस्तृत जानकारी की मदद से वो विज्ञापनदाताओं को आदर्श दर्शक वर्ग तक पहुंचाती है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी इस बारे में जल्द ही अपना रुख साफ करेगी.

ओएसजे/एएम (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें