1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वान ने लिए 100 टेस्ट विकेट

१९ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने ओवल के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया.

https://p.dw.com/p/OrwR
स्वान के 100 विकेट पूरेतस्वीर: AP

बुधवार को मैच के पहले ही 233 रन बनाकर आउट हो जाने वाली इंगलैंड की टीम ने पाकिस्तान को कसने के लिए पूरे दूसरे सेशन में स्वान से बोलिंग करवाया. चाय तक पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे और स्वान ने तीन विकेट झटके.

अपना 23 वां टेस्ट खेल रहे ग्रैम स्वान ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट, नाइट वाचमैन वहाब रियाज और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया. बट ने 17, रियाज ने 27 और यूसुफ ने 56 रन बनाए. रियाज ने अपने पहले टेस्ट मैच में बुधवार को इंगलैंड के पांच विकेट लिए थे.

35 वर्षीय यूसुफ का एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है और इस साल के आरंभ में ऑस्ट्रिलिया के विफल दौरे पर पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करने वाले यूसुफ पर आजीवन बैन लगा दिया गया था. बाद में संन्यास तोड़ कर वह टेस्ट क्रिकेट में लौट आए.

रिपोर्टः एजेंसियां/महेश झा

संपादनः ए जमाल