1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्विट्जरलैंड में ट्रेन हादसा, एक की मौत

२४ जुलाई २०१०

स्विट्जरलैंड में सैलानियों से भरी एक ट्रेन शुक्रवार को पटरी से उतर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 42 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा एल्प्स की पहाड़ियों में हुआ.

https://p.dw.com/p/OTSD
स्विस ट्रेनों में काफी टूरिस्ट सफर करते हैंतस्वीर: AP

इस ट्रेन में बड़ी तादाद में जापान के लोग थे. ये लोग यहां छुट्टियां मनाने आए थे. 'ग्लेशियर एक्सप्रेस' नाम की यह ट्रेन जेरमैट के रेजॉर्ट्स को सेंट मोरित्स से जोड़ती है. ट्रेन में 210 यात्री सवार थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरीं. इनमें से दो तो उलट ही गईं. दोनों बोगियों में ज्यादातर जापानी टूरिस्ट सवार थे.

हादसे के फौरन बाद यहां भारी भरकम बचाव दल पहुंच गया था. इनमें 15 डॉक्टर, 70 फायरमैन और 11 एम्बुलेंस शामिल थीं. इसके अलावा घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 9 हेलीकॉप्टरों की सेवाएं भी ली गईं.

पुलिस के मुताबिक ये तीनों डिब्बे फर्स्ट क्लास के थे और इनकी क्षमता 30-30 सवारियों की है. पुलिस ने यह नहीं बताया है कि मरने वाला व्यक्ति किस देश का है, लेकिन यह कहा है कि घायलों में 10-12 लोगों की हालत गंभीर है.

हादसे की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल