1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन की राजुकमारी ने चुना सपनों का राजकुमार

२० जून २०१०

21 तोपों की सलामी, 18 जेट विमानों की दहाड़ और 1000 लोगों के बीच स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया ने डैनियल वेसलिंग के साथ शादी रचाई. राजकुमारी ने सपनों के राजकुमार के साथ शादी के बाद स्वीडन के लोगों का आभार जताया.

https://p.dw.com/p/Nxh1
तस्वीर: dpa

शादी के बाद जब दूल्हा-दुल्हन का काफिला राजभवन की तरफ चला तो सारी सड़कें लोगों से भर गईं. कम से कम पांच लाख लोग अपने भावी राजा रानी को देखने के लिए घरों से निकल कर सड़क के दोनों ओर जमा हो गए. राजपुरोहित आर्कबिशप एंडर्स वेजरिड को यस कह कर विवाह की सहमति देने का नजारा देखते ही लोग खुशी से झूम उठे. राजधानी के सभी इलाकों में इस नजारे को लोगों तक पहुंचाने के लिए खासतौर पर बड़े-बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए थे.

किंग कार्ल गुस्ताफ खुद बेटी और दामाद को लेकर चर्च पहुंचे. चर्च शाही परिवार के सदस्यों से खचाखच भरा हुआ था. दुनिया भर से आए विशिष्ट अतिथि भी इस दौरान चर्च में मौजूद थे. फिनलैंड औऱ आइसलैंड के राष्ट्रपति भी ख़ासतौर पर इस शादी में शरीक होने आए थे. इनके अलावा दुनिया के कई और देशों के शाही परिवार के सदस्य भी शादी में शामिल हुए.

Hochzeit Prinzessin Victoria - Trauung Flash-Galerie
शादी को पोशाक में राजकुमारीतस्वीर: dpa

चर्च से बाहर आने के बाद दूल्हा-दुल्हन कुछ पलों के लिए रुके, उन्होंन एक दूसरे को चूमा और एक खुली छत वाली गाड़ी में सवार होकर राजभवन की तरफ चल पड़े. राजकुमारी के काफिले के साथ 5000 शाही सुरक्षाकर्मियों का दस्ता भी था. सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मी भी और 1000 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था. पूरे रास्ते में मौजूद 17 बैंड फिजा में संगीत का रस घोल रहे थे. शाही नवयुगल को सलामी देने के लिए समंदर की लहरों पर युद्धपोत भी तैनात किए गए थे. जेटविमानों ने शहर में उड़ान भर कर दुल्हा दूल्हन को शुभकामनाएं दी.

32 साल की राजकुमारी विक्टोरिया ने इस मौके पर सफेद रंग की पांच मीटर लंबी ड्रेस पहनी थी. स्वीडन के मशहूर डिजायनर पार एंगशेडेन ने ये ड्रेस तैयार की थी. 1976 में किंग कार्ल गुस्ताफ से शादी के वक्त विक्टोरिया की मां सिल्विया ने जो ताज पहना था शनिवार को वही ताज विक्टोरिया के सिर पर सजा.

Viktoria von Schweden Daniel Westling Flash-Galerie
स्वीडन के भावी राजा-रानीतस्वीर: AP

राजकुमारी विक्टोरिया की मुलाकात डेनियल वेसलिंग से 2002 में हुई. तब वो विक्टोरिया के फिटनेस ट्रेनर थे. फरवरी 2009 में दोनों की सगाई हुई. डेनियल मध्य स्वीडन के एक छोटे से समुदाय ओकेल्बो से आते हैं. शादी के तुरंत बाद उन्हें प्रिंस और ड्यूक ऑफ वेस्टरगोटलैंड के खिताब से नवाजा गया.

नवदंपति को दिए अपने संदेश में आर्कबिशप ने उम्मीद जताई कि दोनों की शादी संकट और नुकसान की इस घड़ी में एकता का प्रतीक होगी. साथ ही मानवाधिकार के उल्लंघन को भी बर्दाश्त न किए जाने की चेतावनी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि वेसलिंग के पास सार्वजनिक जीवन की तैयारी के लिए उतना वक्त नहीं होगा जितना कि राजकुमारी विक्टोरिया के पास था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह