1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन के हमलावर की पहचान के करीब पुलिस

१३ दिसम्बर २०१०

स्वीडन की पुलिस ने कहा शनिवार को स्टॉकहोम में धमाके करने वाले व्यक्ति की पहचान के वह बिलकुल नजदीक है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति इराकी मूल का स्वीडिश नागरिक है.

https://p.dw.com/p/QWp3
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सिक्योरिटी पुलिस प्रमुख मालेना रेंबे ने स्वीडिश रेडियो से बातचीत में कहा कि पुलिस का मानना है कि इसी संदिग्ध आदमी ने स्वीडन की समाचार एजेंसी टीटी और पुलिस को धमाकों के दस मिनट पहले धमकी भरे इमेल भी भेजे थे.

इस आदमी का नाम जारी नहीं किया गया है स्वीडन में दोपहर को होने वाली कांफ्रेंस में इस मामले पर पूरी सूचना दी जाएगी.

शनिवार शाम को स्वीडन के भीड़ भरे बाजार में पहला धमाका हुआ जिसमें दो घायल हुए फिर कुछ समय बाद धमाका अगली गली ब्रिगैर्गटन में हुआ जहां कि एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह धमाका व्यक्ति ने खुद किया है या फिर उसे किसी ने इसके लिए आदेश दिया था.

Auto Explosion Schweden Stockholm NO FLASH
शनिवार शाम हुए धमाकेतस्वीर: AP

उधर पुलिस और समाचार एजेंसी को जो धमकी भरा मेल मिला उसमें कई भाषाओं में वॉयस टेप भी थे. जिसमें स्वीडन के अफगानिस्तान में सहयोग देने की आलोचना की गई थी और पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट की भी.

उधर ब्रिटेन में पुलिस ने धमाकों सिलसिले में एक घर की तलाशी ली जिसमें उन्हें कुछ खतरनाक बरामद नहीं हुआ.

ब्रिटिश और स्वीडन की मीडिया ने रिपोर्टें दी हैं कि वह हमलावर इराकी मूल का स्वीडिश नागरिक था जो इंग्लैंड की बेडफोर्डशर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था. लेकिन इन रिपोर्टों की ब्रिटेन ने पुष्टि नहीं की है. स्वीडन की पुलिस ने इन बम धमाकों को नौसीखिया बताया है.

रिपोर्टों का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति की शादी 2004 में हुई और उसकी दो बेटियां हैं. एक वेबसाइट पर उसके प्रोफाइल में लिखा हुआ है, "मैं फिर से शादी करना चाहता हूं और बड़ा परिवार चाहता हूं. मेरी पत्नी इस बात के लिए राजी है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल