1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन विस्फोट के पीछे तैमूर अब्दलवहाब

१३ दिसम्बर २०१०

स्वीडन विस्फोट के मामले में मुख्य वकील थॉमस लिंडश्ट्रांड ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शनिवार को हुए विस्फोटों में मारा गया व्यक्ति तैमूर अब्दलवहाब है. शनिवार को स्वीडन में हुए धमाकों में दो घायल हुए.

https://p.dw.com/p/QX0N
तस्वीर: AP

स्वीडन की पुलिस ने कहा कि करीब करीब यह बात तय है कि धमाकों के पीछे अब्दलवहाब का हाथ है. वह 1992 में इराक से स्वीडन आया. मुख्य वकील लिंडश्ट्रांड ने बताया, "उसे 98फीसदी पहचान लिया गया है." यह पूछने पर कि क्या वह अब्दलवहाब है.. उन्होंने 'हां' कहा.

अभियोक्ता ने बताया कि उसने पूरी तैयारी के साथ विस्फोट किया और इसके लिए उसके पास जरूरी साजो सामान जैसे बेल्ट, विस्फोटक शामिल थे. अगर सब कुछ उड़ा दिया जाता तो बड़ा गंभीर नुकसान हो सकता था. वह ऐसी जगह पर धमाका करना चाहता था जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान हो.

हमला भले ही विफल रहा हो बहुत तैयारी के साथ किया गया था इसलिए संदेह था कि हमले में कुछ और लोग भी शामिल थे या नहीं. हालांकि अभी तक किसी भी व्यक्ति पर संदेह नहीं किया गया है और कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि विस्फोट करने वाले ने धमाके के 10 मिनट पहले मोबाइल फोन से कुछ ब्रॉड बैंड चैनल्स को इमेल्स भेजे थे.

शनिवार शाम को स्वीडन के भीड़ भरे बाजार में पहला धमाका हुआ जिसमें दो घायल हुए फिर कुछ समय बाद धमाका अगली गली ब्रिगैर्गटन में हुआ जहां कि एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह धमाका व्यक्ति ने खुद किया है या फिर उसे किसी ने इसके लिए आदेश दिया था.

उधर ब्रिटेन में पुलिस ने धमाकों सिलसिले में एक घर की तलाशी ली जिसमें उन्हें कुछ खतरनाक बरामद नहीं हुआ. ब्रिटेन और स्वीडन के मीडिया ने रिपोर्टें दी हैं कि वह हमलावर इराकी मूल का स्वीडिश नागरिक था जो इंग्लैंड की बेडफोर्डशर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था. रिपोर्टों का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति की शादी 2004 में हुई और उसकी दो बेटियां हैं. एक वेबसाइट पर उसके प्रोफाइल में लिखा हुआ है, "मैं फिर से शादी करना चाहता हूं और बड़ा परिवार चाहता हूं. मेरी पत्नी इस बात के लिए राजी है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी