1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हंगेरियन ग्रां प्री में फेटल को पोल पोजिशन

१ अगस्त २०१०

जर्मनी के सबेस्टियन फेटल ने लगातार चौथी बार पोल पोजिशन हासिल की. आज हंगरी में होने वाले फॉर्मूला वन रेस में वह सबसे आगे रहेंगे. दूसरे नंबर पर फेटल के साथी और रेल बुल के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर होंगे.

https://p.dw.com/p/OZDf
तस्वीर: dpa

पोल पोजिशन के हुई दौड़ में 23 साल के फेटल ने तूफान की तरह गाड़ी चलाई. मार्क वेबर भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं रहे. रेल बुल टीम के इन दोनों ड्राइवरों के बीच आधे संकेंड से भी कम का फासला रहा. फर्नांडो अलोंसो, लुईस हेमिल्टन और जेसन बटन जैसे शूरमा तो बहुत पीछे रहे.

पोल पोजिशन मिलने पर खुशी जताते हुए फेटल ने कहा, ‚''मैं पोल पोजिशन मिलने से काफी खुश हूं. मुझे लगता है कि मार्क और मैं इस साल कई बार ऐसा कर चुके हैं. मुझे भरोसा है कि रविवार की रेस जीतने के लिए हमारे पास बढ़िया मौका है.''

हालांकि फेटल इससे पहले भी चार बार पोल पोजिशन हासिल कर चुके हैं लेकिन तीन बार वह रेस जीतने में नाकामयाब रहे. पोल पोजिशन हासिल करने वाला खिलाड़ी रेस शुरू होते वक्त सबसे आगे रहता है. उसके सामने खुला ट्रैक होता है. पीछे रहने वाले खिलाड़ियों को आपसी होड़ और आगे की गाड़ियों से लगातार जूझना पड़ता है. यही वजह है कि पोल पोजिशन लेने से जीत की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.

Sebastian Vettel Deutschland Formel 1 Hockenheim
तस्वीर: AP

जर्मनी में हुई पिछली रेस जीतने वाले फर्नांडो अलोंसो बुडापेस्ट में तीसरे नंबर से रेस शुरू करेंगे. ओलोंजो ने कहा कि उन्होंने फेटल को पछाड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वेबर की तरह उनके हाथ भी मायूसी लगी.

तीसरा स्थान हासिल करने वाले अलोंसो को टीम की नाराजगी झेलनी पड़ी है. स्पेन के ओलोंजो ने फेरारी के अपने साथी फिलिपे मासा से होड़ की. टीम के मना करने के बावजूद अलोंसो ने मासा को पीछे किया. हालांकि बाद में अलोंसो ने इसके लिए माफी मांगी.

मैक्लारेन के हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहे. जबकि फोर्स इंडिया के एड्रियान सुटिल रविवार को सातवें नंबर से रेस शुरू करेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन