1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हनीमून में पत्नी की हत्या कराई

Priya Esselborn८ दिसम्बर २०१०

भारतीय मूल के ब्रिटिश लखपति श्रीयन देवानी को हनीमून के दौरान पत्नी की हत्या करवाने का दोषी पाया गया है. शादी के दो हफ्ते बाद हनीमून के दौरान दक्षिण अफ्रीका में श्रीयन की पत्नी अन्नी की हत्या कर दी गई थी.

https://p.dw.com/p/QSkd
तस्वीर: AP

पिछले महीने खबर आई थी कि केपटाउन में भारतीय मूल की स्वीडिश महिला अन्नी देवानी का अपहरण कर लिया गया और फिर उन्हें गोली मार दी गई. मामले में पकड़े गए तीन लोगों में से एक टैक्सी ड्राइवर ने खुलासा किया कि अन्नी के पति श्रीयन देवानी ने ही अपनी पत्नी की हत्या का षडयंत्र रचा.

टैक्सी ड्राइवर जोला टोंगो ने माफी देने की शर्त पर अदालत को बताया कि महिला की हत्या उसने उसके पति के कहने पर की. जोला हत्या के तीन अन्य आरोपियों में शामिल था जिसे 18 साल कैद की सजा दी गई है. जोला ने अदालत को बताया कि देवानी ने पत्नी की हत्या करने के लिए उसे 1,300 पाउंड की पेशकश की थी.

जोला ने कहा कि वह इस दंपत्ति को 13 नवंबर के दिन एयरपोर्ट से होटल ले गया. वहां पहुंचने के बाद जब पत्नी थोड़ी दूर चली गई तो देवानी ने ड्राइवर से पूछा कि क्या वह अन्नी की हत्या करने के लिए किसी को ढूंढ सकता है.

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 08/12 और कोड 1920 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

जोला की याचिका में लिखा था, "अपहरण वास्तव में अपहरण नहीं था बल्कि योजनाबद्ध तरीके से किया गया धोखा था जिसे मैंने मृतक के पति ने रचा था."

जोला के अपराध मान लेने के बाद पुलिस ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है कि क्या देवानी के प्रत्यर्पण के लिए अर्जी दी जाएगी या नहीं और न ही देवानी की गिरफ्तारी के लिए ब्रिटिश पुलिस से मदद के बारे में अभी कुछ कहा गया है. देवानी ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोपों से इनकार किया है. स्काइ न्यूज को देवानी ने कहा, "मै किसी भी तरह से इस भयानक अपराध में शामिल नहीं हूं. ये आरोप पूरी तरह से बेतुके हैं और अपनी प्यारी पत्नी को खोने वाले व्यक्ति को बहुत दुखाने वाले हैं." लेकिन न्यूज चैनल पर सफाई देने के बाद लंदन पुलिस देवानी को गिरफ्तार कर लिया है.

13 नवंबर को केपटाउन में अपने पति के साथ जाते समय अन्नी का अपहरण कर लिया गया था. देवानी ने अपने बयान में कहा कि दो हथियारबद्ध लोगों ने कार को रोका और उसे बाहर निकाल पत्नी को अगवा कर ले गए.

छल कर के हत्या की बात सुनने के बाद अन्नी के पिता विनोद हिंदोचा अपने आंसू नहीं रोक सके. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. हिंदोचा ने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर पूरा विश्वास है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ओ सिंह