1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर तरह की जांच का स्वागत: ललित मोदी

२० अप्रैल २०१०

बढ़ते विवाद और दबाव के बीच आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का कहना है कि वह हर तरह की जांच का स्वागत करते हैं. सोमवार को मोदी ने कहा कि आईपीएल की जांच में एजेंसियों से पूरा सहयोग किया जाएगा. मोदी फिलहाल दुबई में हैं.

https://p.dw.com/p/N0fL
तस्वीर: UNI

विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के इस्तीफ़े के बाद अब दबाव आईपीएल कमिश्नर पर है. आयकर विभाग के अधिकारी उनसे एक बार फिर पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार भी साफ कर चुकी हैं कि आईपीएल में लगे अपार पैसे की सख़्त ढंग से जांच की जाएगी. इन ख़बरों के बीच सोमवार को  ललित मोदी ने आईपीएल और ख़ुद को पाक साफ बताते हुए कहा, ''हर तरह की जांच का स्वागत है, हर संभव सहयोग किया जाएगा.''

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आईपीएल कमिश्नर ने यह बात कही. मोदी के मुताबिक आईपीएल में नियम कायदों का पूरा ध्यान रखा गया है, इसलिए जांच से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. ट्विटर पर ही मोदी ने कोच्चि की टीम के फ्रैंचाइजी वाली बात कही थी, जिससे विवाद उठ खड़ा हुआ.

कोच्चि टीम में सुनंदा पुष्कर नाम की एक महिला को 70 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी देने की पेशकश की गई. आरोप हैं कि यह थरूर के इशारों पर हुआ.विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर पर पद का दुरूपयोग करते हुए अपनी महिला मित्र को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे.  इसकी वजह से रविवार को थरूर को इस्तीफ़ा देना पड़ा.

आईपीएल विवाद से कांग्रेस की भी किरकिरी हुई. अपने मंत्री को खोने के बाद अब सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पूरे आईपीएल ढांचे की जांच होगी. सोमवार को वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में कहा कि एक भी दोषी बख़्शा नहीं जाएगा.

फिलहाल मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है. अब तक ललित मोदी और बीसीसीआई के दफ़्तर पर छापे पड़ चुके हैं. बीसीसीआई को भी इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस दिया है. मामले में ललित मोदी, शशि थरूर और विजय माल्या की सौतेली बेटी के नाम सामने आ चुके हैं. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि अभी कई बड़े और चर्चित नाम और सामने आने हैं. ललित मोदी के भाजपा के साथ संबंधों की ओर भी इशारे किए जा रहे हैं. कई नेता आरोप लगा रहे हैं कि आईपीएल में अपार काला और विदेशी धन लगा हुआ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य