1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हवाला मामले में गिलानी का नजदीकी गिरफ्तार

२४ जनवरी २०११

हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी के एक सहयोगी को हवाला रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गुलाम मोहम्मद बट के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

https://p.dw.com/p/101OS
तस्वीर: DW/Ashraf

कश्मीर के आईजी पुलिस ने एसएम सहाय ने बताया, "उपद्रवकारी गतिविधियों के लिए गुलाम मोहम्मद बट धन मुहैया कराता है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और 21 लाख रुपये बरामद किए गए हैं."

यह गिरफ्तारी श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके से हुई. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बट के परिवारजनों में हल्की झड़प हुई क्योंकि वे उन्हें गिरफ्तार करने का विरोध कर रहे थे. घायल बट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों की एक टीम गुलाम मोहम्मद बट की हालत पर नजर रखे हुए है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम बट को गिरफ्तार करने के लिए पहुंच गई है. दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और अगले कुछ दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पहले भी गिरफ्तारी

तीन साल पहले भी बट को हवाला से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. 2008 में उधमपुर जिले में बट को गिरफ्तार किया गया. तब वह गैस सिलेंडर में 55 लाख रुपये छिपा कर ले घाटी वापस आ रहे थे.

सैयद अली शाह गिलानी ने बट की गिरफ्तारी की निंदा की है और आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया जिसके चलते उन्हें सिर में गंभीर रूप से चोट लगी. "बट को चोट पहुंचाने के अलावा पुलिस ने घर पर छापा मारा, उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया और घर में खड़े वाहनों को जब्त कर लिया गया." गिलानी का आरोप है कि बट को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, वह मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें