1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 119 में खास

२३ जनवरी २०१५

हार्ट ट्रांसप्लांट की तकनीक को अब काफी समय हो चुका है लेकिन आज भी समस्या बनी है. ट्रांसप्लांट के लिए स्वस्थ हृदय की जरूरत पड़ती है जो आसानी से नहीं मिलता. इसीलिए जर्मन वैज्ञानिक अब लैब में असली जैसा नकली दिल बना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1EPVA
Symbolbild Organspende
तस्वीर: imago/McPHOTO

हार्ट ट्रांसप्लांट पुरानी बात हो चुकी है लेकिन एक स्वस्थ हृदय के इंतजार में मरीज कई साल गुजार देते हैं. जर्मनी में जितने दिल डोनेट होते हैं, उसके तीन गुना ज्यादा मरीज ट्रांसप्लांट का इंतजार करते हैं. लेकिन अब एक आर्टिफिशियल हार्ट बनाया गया है और हो सकता है कि आने वाले सालों में यह कई लोगों को बचा सके.

ईबोला अफ्रीका के साथ साथ यूरोप और अमेरिका तक पहुंच गया है और सरकारें अपने देशों को वायरस से जूझने के लिए तैयार कर रही हैं. जर्मनी के कुछ वैज्ञानिकों ने मिल कर ईबोला के टेस्ट विकसित किये हैं, जो दस मिनट में बता देंगीं कि मरीज को ईबोला है कि नहीं.

पर्यावरण

महासागरों में पानी की सतह के नीचे क्या होता है. कई लोग इस बारे में सोचते ही डर से कांपने लगते हैं. किसे पता, कब कौन सा खतरनाक जानवर किस कोने से हमला करे. बेल्जियम के जां मारी गीलें को इसे बात का डर था लेकिन फिर इस फोटोग्राफर ने खतरनाक शार्क मछलियों की तस्वीरें लेने की ठानी.

जीवनशैली

आपने कभी सब्जी मंडी बंद हो जाने के बाद वहां जा कर देखा है कि चारों तरफ कितनी फल सब्जियां बर्बाद हो रही होती हैं. सुपरमार्केट में भी यही हाल है. कोपनहेगन के एक रेस्तरां ने इस बर्बादी को खत्म करने के काफी शानदार प्रयास किए हैं.

दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की आतिशबाजी में सब कुछ इतना परफेक्ट था जैसे संगीत की लय पर रोशनी थिरक रही हो. इस परफेक्शन के लिए बहुत लंबी प्लानिंग और प्रोग्रामिंग की जरूरत पड़ती है. जानने के लिए देखना न भूलें मंथन शनिवार सुबह 11 बजे, डीडी नेशनल पर.