1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिलेरी क्लिंटन पर जूता फेंका

११ अप्रैल २०१४

जूता फेंकने की सार्वभौमिक घटना एक बार फिर हुई. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर लास वेगास में जूता फेंका गया. इस बार नई बात यह रही कि जूता फेंकने वाली एक महिला है.

https://p.dw.com/p/1Bg7M
USA Hillary Clinton in Las Vegas Schuhattacke
तस्वीर: Reuters

खुफिया विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज ओगिलवी ने बताया कि जूता फेंकने वाली महिला इस कार्यक्रम में निमंत्रित भी नहीं थी और सुरक्षा अधिकारी पहले ही उस पर नजर रखे हुए थे, "जैसे ही एजेंट और होटल के सुरक्षा कर्मचारी उसकी तरफ लपके, उसने अपना एक जूता हिलेरी क्लिंटन पर फेंका. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया."

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्लेटी रंग की जैकेट पहने क्लिंटन पर लाल रंग का जूता फेंका गया. इसके बाद छह साल पुरानी बगदाद की घटना ताजा हो गई, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर एक पत्रकार ने ताबड़तोड़ जूते फेंके थे. अचानक हुए हमले पर बुश एकदम झुक गए थे और खुद को बचा लिया था. 66 साल क्लिंटन ने भी खुद को कुछ ऐसे ही बचाया.

इस घटना को हिलेरी क्लिंटन ने मजाक में उड़ा दिया और अपना भाषण जारी रखा. इस जगह पर करीब 1000 लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा, "क्या मुझ पर कोई कुछ फेंक रहा है." कचरा प्रबंधन पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्लिंटन ने जूता फेंकने की घटना के बाद कहा, "हे भगवान, मुझे नहीं पता था कि ठोस कचरा इतना विवादित भी हो सकता है."

कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था के प्रवक्ता मार्क कारपेंटर ने कहा कि जूता फेंकने वाली महिला इस कार्यक्रम के लिए रजिस्टर नहीं थी, "हमारे स्टाफ ने उसे अंदर घुसने नहीं दिया. इसके बाद वह सुरक्षा भेदते हुए पहुंच गई."

क्लिंटन ने विदेश मंत्री के पद से भले ही इस्तीफा दे दिया हो लेकिन उन्होंने संकेत दिया हुआ है कि वह 2016 के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हो सकती हैं. इससे पहले वह 2008 में भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनना चाहती थीं, लेकिन तब रिपब्लिकन पार्टी के अश्वेत उम्मीदवार बराक ओबामा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी पूरे अमेरिका में घूम घूम कर भाषण दे रही हैं.

एजेए/एएम (रॉयटर्स)