1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हूपर का यू टर्न, फेडरेशन की जिम्मेदारी भी कबूली

२७ सितम्बर २०१०

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों की खराब तैयारी पर अपने पिछले बयान से पलटते हुए हुए माइक हूपर ने फेडरेशन की जिम्मेदारी भी मानी है. इससे पहले अपने बयान में हूपर ने गड़बड़ियों के लिए भारत और दिल्ली की सरकार को दोषी ठहराया था.

https://p.dw.com/p/PNDE
तस्वीर: DW

न्यूजीलैंड के पत्रकारों से बातचीत में माइक हूपर ने पहले कहा था कि सारी गड़बड़ियों की जिम्मेदारी भारत सरकार की है लेकिन अब उन्होंने ये कह कर जिम्मेदारी फेडरेशन के ऊपर ले ली है कि कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन भी इन सबके के लिए उतना ही जिम्मेदार है.

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइक फेनेल ने भी माना कि तैयारियों में कमियों के लिए लग रहे आरोपों में फेडरेशन की भी हिस्सेदारी है. एक टीवी चैनल को दिए बयान में माइक हूपर ने पहले कहा, "हम खेल की तैयारी कर रही एजेंसियों की बातों पर भरोसा करते रहे और वो लगातार समय सीमा को तोड़ते रहे."

Indien Commonwealth Games Flash-Galerie
तस्वीर: AP

इसके बाद अपने बयान से पलटते हुए उन्होंने कहा कि कैबिनेट सचिव को लिखे माइकल फेनेल के पत्र के बाद केंद्र और राज्य सरकार तेजी से हरकत में आई और काम तेजी से हुआ. हूपर ने कहा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चीजें बहुत तेजी से और लगातार सुधर रही हैं.

उन्होंने कहा, "सच्चाई ये है कि हम लोग भी औरों की तरह ही जिम्मेदार है. हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं और खेलों के पूरा होने तक साथ काम करते रहेंगे." हूपर से जब उनके पिछले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होने साफ कहा, "मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था." जब उन्हें भरोसा तोड़ने वाले बयान की याद दिलाई गई तो उनका जवाब था, "आप लोग न्यूजीलैंड की मीडिया में आई बातों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़